Banda Accident News: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत
Banda Accident News: सड़क हादसा देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बबेरू रोड गुरेह गांव के पास का बताया जा रहा है।;
Banda Accident News: बांदा जिले में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक 5 वर्षीय लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल बच्चे को जिला अस्पताल भेजा व मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ये मामला देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बबेरू रोड गुरेह गांव के पास का बताया जा रहा है।
Also Read
ये हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार तीन लोग जा रहे थे। उसी समय तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना जब परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Also Read