Banda News: हीट स्ट्रोक ने ली ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी की जान, परीक्षा में तैनात था सिपाही

Banda News: बीएड परीक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की हीट स्ट्रोक के कारण मौत हो गई। मृतक यूपी पुलिस में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात था।

Update: 2023-06-15 14:34 GMT
घटना की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी(Pic: Newstrack)

Banda News: भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक के चलते ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी की मौत हो गयी l बीएड परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल पहुँचाया गया l सूचना मिलते ही पुलिस अधीछक आला अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुँचे और मौके पर मुआयना किया l पुलिस द्वारा मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है l

डाक्टरों ने सिपाही को किया मृत घोषित

दरअसल, यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विकास भवन के पास का है। जहां पर गाजीपुर का निवासी यादवेंद्र यादव जो की बाँदा कोतवाली में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था l आज (15 जून) बीएड की परीक्षा के दौरान उसकी ड्यूटी पंडित जेन एन कॉलेज में लगी थी, तभी गर्मी व लू के चलते उसे घबराहट होने लगी और हालत बिगड़ने लगी। तभी पुलिसकर्मी उसे लेकर पुलिस लाईन जा रहे थे तभी विकास भवन के पास उसने रुककर उसे जल्दी जल्दी 2 से 3 लीटर पानी पीया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी l पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l

जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया l हालाकि मृतक पुलिस कर्मी के घर वालो को सूचित कर दिया है और साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बाँदा कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल की बीएड परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगी थी, जहां उसकी हालत खराब होने लगी जिसे अस्पताल पहुचाया गया था। हीट स्ट्रोक के चलते कांस्टेबल की मौत हो गई है l

जलती धूप में काम करेने को मजबूर सिपाही

सामान्य तौर पर लोगों को पुलिस की बुराइयां ही नजर आती है। उनका कठिन परिश्रम, त्याग नजर नहीं आता। झूलसा देने वाली धूप में जब सब एसी कार में घूम रहें है या घर में बैठ कर एसी की हवा खा रहे हैं उस समय भी पुलिस चौराहों, गली मोहल्लों में हम सबकी सुरक्षा के लिए डटे हैं। धूप, बारिस या महामारी कोई भी समय हो हर समय पुलिस मुस्तैदी से चुनौतियों का सामना करते हैं। कोरोना काल में भी जब हर तरफ सन्नाटा पसरा था, लोग डर के घरों में दुबके थे। उस समय भी पुलिस ने ही स्थित को सम्हाला। आज भीषड़ धूप में हम सबकी सुरक्षा के लिए ड्यूटी करते हुए एक जवान सहीद हो गया। ऐसे सच्चे वीर सिपाहियों के लिए एक सैल्यूट तो बनता है।

Tags:    

Similar News