सुहाग नगरी में सड़क पर फेंकी गईं चूड़ियां, दिहाड़ी बढ़ाने को लेकर चूड़ी मजदूरों ने किया हंगामा
चूड़ी नगरी फ़िरोज़ाबाद में कांच की चूड़ियों की जुडा़ई करने वाले मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाये जाने को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। मजदूरों का एक तबका मजदूरी को लेकर कई दिनों से काम बंद कर हड़ताल पर है।
फिरोजाबाद: मजदूरी बढ़ाये जाने की मांग को लेकर सुहाग नगरी के मजदूरों ने सड़क पर जम कर हंगामा किया। चूड़ी जुड़ाई मजदूरों ने बाजार में ठेलेवालों से चूड़ी के बंडल छीन कर सड़क पर पटक पटक कर तोड़ दिये। लेकिन इस सारे हंगामे के दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आई।
यह भी पढ़ें...सहारनपुर: मायावती के शब्बीरपुर पहुंचने से पहले हुआ हंगामा, लोगों ने ‘प्रशासन मुर्दाबाद’ के लगाए नारे
मजदूरों का हंगामा
चूड़ी नगरी फ़िरोज़ाबाद में कांच की चूड़ियों की जुडा़ई करने वाले मजदूरों ने मजदूरी बढ़ाये जाने को लेकर उग्र प्रदर्शन किया। मजदूरों का एक तबका मजदूरी को लेकर कई दिनों से काम बंद कर हड़ताल पर है। गैर हड़ताली मजदूर जब कांच की चूड़ियां ले जाने लगे तो हड़ताली मजदूरों ने राह चलते उनके टेलों से चूड़ियां छीन कर सड़क पर तोड़ दीं।
यह भी पढ़ें...सड़क हादसे में मौत के बाद हंगामा, मृतका की बेटी को पुलिस ने पीटा, केंद्रीय मंत्री का विरोध
लेकिन मजदूरों का एक वर्ग हड़ताल का विरोध कर रहा है। बुधवार को इन गैरहड़ताली मजदूरों पर गाज गिरी। हड़ताली मजदूरों ने हड़ताल में शामिल न होने वाले मजदूरों के टेले तहस नहस कर दिये। हड़ताली मजदूरों का कहाना है कि हड़ताल जारी है तो तो कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए उनका नुकसान क्यों कर रहे हैं और चूड़ी जुड़ाई के काम में क्यों लगे हैं।
यह भी पढ़ें...मेट्रो निर्माण को लेकर पालीटेक्निक छात्रों का हंगामा, परियोजना के कारण छात्रावास और क्लास रूम तोड़े
हड़ताली मजदूरों ने मजदूर नेताओं के घर पर भी लाठी डंडे लेकर प्रदर्शन किया। लेकिन इस बीच शहर भर में हंगामा कर रहे इन मजदूरों को रोकने के लिए कहीं भी पुलिस नहीं दिखाई दी। सहायक श्रमायुक्त फ़िरोज़ाबाद ने कहा कि ये श्रमिक नहीं, बल्कि उत्पाती लोग हैं और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...