किसान ने दी जान: बैंक की लगातार धमकी से था परेशान, एटा की दर्दनाक घटना

एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम धुल्ला निवासी 45 वर्षीय सुरेश पुत्र केदारी ने कुछ वर्षों के लिए बैंक से लगभग 4 लाख रुपये का कर्ज लिया था, किंतु लगातार फसलों के नष्ट हो जाने के कारण वह बैंक का कर्ज अदा नहीं कर सका था। मृतक के भाई जगदीश ने बताया कि मेरे भाई सुरेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पिलुआ शाखा से करीब चार से पांच लाख रूपए कर्ज लिया था।

Update:2020-12-04 16:34 IST
किसान ने दी जान: बैंक की लगातार धमकी से था परेशान, एटा की दर्दनाक घटना

एटा:एक तरफ भारत सरकार किसानों को कृषि को और बेहतर करने के लिए कई योजनाएं बना रही हैं, तो वहीं कर्ज में डूबे किसानों के समक्ष खुदकुशी के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के एटा जनपद से है, जहां किसान ने बैंक कर्मियों से परेशान होकर नहर में कूद कर दी जान। बता दें कि तीन दिन पूर्व बैंक कर्मियों ने युवक के घर आकर कर्ज चुकता न करने पर घर की कुर्की करने की धमकी दी थी। घर की कुर्की की धमकी से किसान सदमे में चला गया था, जिसके बाद वह नहर में कूद कर अपनी जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी

एटा जनपद के थाना निधौली कला क्षेत्र के ग्राम धुल्ला निवासी 45 वर्षीय सुरेश पुत्र केदारी ने कुछ वर्षों के लिए बैंक से लगभग 4 लाख रुपये का कर्ज लिया था, किंतु लगातार फसलों के नष्ट हो जाने के कारण वह बैंक का कर्ज अदा नहीं कर सका था। मृतक के भाई जगदीश ने बताया कि मेरे भाई सुरेश पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पिलुआ शाखा से करीब चार से पांच लाख रूपए कर्ज लिया था। लगातार फसलों के नष्ट होने के कारण वह बैक का कर्ज देने में असमर्थ रहा।

यह भी पढ़ें…नोएडा: थम जाएगी चिल्ला एलिवेटड निर्माण की रफ्तार, ये है बड़ी वजह

कर्ज पूरा न होने पर बैंक कर्मी ने दी धमकी

कर्ज चुकता न कर पाने के कारण बीते दिन बैंककर्मी मेरे भाई के घर पहुंचे और उसे धमकाने लगे। बैंककर्मी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर तुमने तीन दिन में बैंक का पैसा जमा नहीं किया, तो हम तुम्हारे घर की कुर्की कराके तुम्हें बेघर कर देंगे। मृतक के भाई ने आगे कहा कि बैंककर्मी की धमकी से परेशान होकर मेरा भाई सदमे में आ गया और उसने नहर में कूद कर जान दे दी।

यह भी पढ़ें… गोरखपुर: गारबेज फ्री सिटी का दावा, शहरी विकास मंत्रालय जानेगा हकीकत

नहर किनारे मिला किसान का शव

मृतक के भाई ने बताया कि इसका पता तब चला, जब वह तीन दिन से अपने घर वापस नहीं लौटा। जब वह घर नही लौटें, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने सुरेश को आस-पास के गांव रिश्तेदारियों में तलाश किया, किन्तु वह कहीं नहीं मिला। आज गांव अथररा के पास एक शव हजारा नहर के किनारे मिलने की सूचना मिली। वहां जाकर देखा, तो वह अज्ञात शव मेरे भाई सुरेश का था। फिलहाल,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।



रिपोर्ट,

सुनील मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News