Barabanki News: धोखाधड़ी से वसीयत कराकर पति की हत्या करने का आरोप, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत
Barabanki News: महिला का आरोप है उसके पति की हत्या की गई है। पीडिता ने बताया कि उसके पास पति की मृत्यु होने के पश्चात् मात्र एक जमीन का ही सहारा बचा है जिसको आरोपियों ने फर्जी तरीके से अपने हक में वसीयत करा ली है।;
Barabanki News: साजिश कर आरोपियों ने एक व्यक्ति से अपने हक में वसीयत कराने के बाद पति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने वसीयत को निरस्त करने के साथ आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी विशुनपुर निवासी दयावंती का पति लखनऊ में घंटाघर ढाल निवासी शमा परवीन के घर में नौकरी करता था। मोहल्ला दाउत नगर फैजुल्ला गंज में कपिल मिश्र के घर पर किराए पर रहता थे। सात नवंबर को बीमार होने पर महिला के पति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि उसके पति प्रदीप कुमार को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर तहसील रामनगर में ले जाकर कपिल ने अपनी पत्नी प्रीति मिश्रा के नाम वसीयत करा ली। आरोप है कि उसके पति को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके पति की 10 नवंबर को मौत हो गई।
महिला का आरोप है उसके पति की हत्या की गई है। पीडिता ने बताया कि उसके पास पति की मृत्यु होने के पश्चात् मात्र एक जमीन का ही सहारा बचा है जिसको आरोपियों ने फर्जी तरीके से अपने हक में वसीयत करा ली है। जिसके कारण अब उसके व उसकी सास के जीवनयापन पर संकट आ गया है। इस सम्बन्ध में आईजीआरएस के माध्यम से महिला ने शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने मामले में कहीं जाये बगैर रिपेार्ट लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया है। महिला ने दोबारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर मोहम्मदपुर खाला थाना पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई किये जाने की मांग की है।