Barabanki News: सड़क किनारे खड़ी गाड़ी का चालान काटने पर CO सिटी और अधिवक्ता के बीच नोकझोंक, वीडियो वायरल
Barabanki News: सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटाने के दौरान एक वाहन का चालान काटने पर एक अधिवक्ता नाराज हो गए और सीओ को फटकार लगाई।;
Barabanki News: बाराबंकी जिले में सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी का चालान काटने को लेकर सीओ सिटी और एक अधिवक्ता के बीच तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे को मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे डाली। इस घटना का वीडियो, जो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के धनोखर चौराहे का है।
बुधवार को सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी अपनी टीम के साथ धनोखर चौराहे से घंटाघर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े एक दोपहिया वाहन का चालान काटने पर एक अधिवक्ता नाराज हो गए और सीओ को तीखी बातें सुनाने लगे। वीडियो में अधिवक्ता को सीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों को आकर्षित किया, जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि, सीओ सुमित त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ आगे बढ़ गए।
गौर करने वाली बात यह है कि नगर क्षेत्र के निबलेट तिराहे से लेकर सट्टी बाजार और पानी टंकी तक पार्किंग की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। इस वजह से यहां आने वाले लोग मजबूरी में अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा करते हैं। पुलिस द्वारा इन वाहनों का नियमित रूप से 500 रुपये का चालान किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार चालान काटने के बावजूद प्रशासन ने पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है, जिससे आम जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।