Barabanki News: बदलते मौसम के कारण बढ़ रही मरीजों की संख्या, अस्पताल में बढ़ी भीड़
Barabanki News: जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर राजेश कुशवाहा ने बताया कि वर्तमान में फेफड़े और सांस की समस्या वाले मरीज अस्पताल आ रहे हैं।;
Barabanki News: जैसे-जैसे सर्दी का मौसम अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है, बाराबंकी के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में दिक्कत के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीजों से जब अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा गया तो मरीज ने बताया कि उन्हें कोई समस्या नहीं हो रही है, हालांकि भीड़ कुछ ज्यादा है।
जिला अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉक्टर राजेश कुशवाहा ने बताया कि वर्तमान में फेफड़े और सांस की समस्या वाले मरीज अस्पताल आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी के कारण शरीर में जकड़न और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के बढ़े हुए स्तर की वजह से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। इसलिए अस्पताल में फेफड़े और सांस से संबंधित मरीज इस समय ज्यादा आ रहे हैं। जिला अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, महिला और पुरुष दोनों ही मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
डॉक्टरों का मानना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। डॉक्टर कुशवाहा ने कहा कि लोगों को ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को ठंड में बचने की सलाह दी है। साथ ही वायु प्रदूषण से बचने के लिए ध्यान रखने की आवश्यकता है। बता दें कि बाराबंकी जिला अस्पताल में मौसमी बीमारियों का यह असर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है।