Barabanki News: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भव्य बनेगा बाराबंकी जं., कार्य प्रारम्भ

Barabanki News: बाराबंकी जं. स्टेशन की इस प्रक्रिया पर अनुमानित लागत रू० 33.42 करोड़ का व्यय होगा।

Update:2023-10-13 17:44 IST

Barabanki Junction

Barabanki News: भारतीय रेल द्वारा अपने चयनित स्टेशनों का आधुनिकीकरण करते हुए इनको नवीनतम सुख सुविधाओं से सुसज्जित करने की योजना के अंतर्गत “अमृत भारत स्टेशन योजना” का प्रारंभ किया गया है| इस योजना के तहत भारतीय रेल के कुल 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास करते हुए इनको अत्याधुनिक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैI इसी दूरदर्शी योजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के बाराबंकी जं. स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है I बाराबंकी जं. स्टेशन पर किये जाने वाले कार्यों के तहत रेलवे स्टेशन की पुनर्सज्जा, परिसर का सौन्दर्यीकरण, दिव्‍यांगजनों के अनुकूल आधारभूत सुविधाएं, बेहतर प्रकाश व्‍यवस्‍था, यात्री सुविधाओं में वृद्धि और इनका आधुनिकीकरण, पर्यावरण के अनुकूल वातावरण तैयार करना जैसे कार्य किए जा रहे हैं। बाराबंकी जं. स्टेशन की इस प्रक्रिया पर अनुमानित लागत रू० 33.42 करोड़ का व्यय होगा I

कराए जाने वाले कार्यो का विवरण

  • नये स्टेशन भवन का निर्माण व पोर्टिको का प्रावधान, द्वितीय प्रवेश द्वार पर नये स्टेशन भवन एवं सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण व विकास ।
  • स्टेशन भवन में यात्रियों लिए फूड प्लाजा, बेहतर प्रकाश व्यवस्था आधुनिक प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष |
  • कैफेटेरिया एवं रिटेल सुविधाएँ , आरामदायक टिकाऊ एवं आधुनिक फर्नीचर, एक स्टेशन एक उत्पाद के कम से कम दो स्टॉल एग्जीक्यूटिव लाउंज एवं व्यावसायिक बैठकों के लिए स्थान, लॉकर रूम।
  • सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु चौड़ी सड़को का प्रावधान, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र. बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्थानीय शिल्पकला एवं संस्कृति के समावेश से सौन्दर्यीकरण एवं हरित पटटी का विकास, यात्रियों की सुगमता एवं मार्ग दर्शन हेतु अच्छी दृश्यता एवं सौन्दर्ययुक्त साइनेज एवं सेरेमोनियल फलैग का प्रावधान, जल निकासी की समुचित व्यवस्था ।
  • सरकुलेटिंग एरिया में बेहतरीन यात्री अनुभव हेतु रेल कोच रेस्टोरेंट का प्रावधान।
  • 12 मीटर चौड़े फुट ओवरब्रिज का निर्माण, जिसका रूफ प्लाजा के रूप में विकास।
  • दिव्यांगजनों हेतु आवश्यक आधुनिक सुविधाओं का विकास।
  • उच्चस्तरीय प्लेटफार्म, प्लेटफार्म सतह का सुधार, यात्रियों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त यात्री प्रसाधन।
  • रैम्प एवं स्वचालित सीढ़ियों का प्रावधान।
  • एलईडी आधारित स्टेशन नेम-बोर्ड, आधुनिक कोच गाइडेंस एवं ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु सी०सी०टी०वी० कैमरा फ्री वाई-फाई की सुविधा, जी०पी०एस० क्लॉक एवं स्वचालित यात्री उदघोषणा प्रणाली का प्रावधान |
Tags:    

Similar News