Barabanki News: भगवा गमछा, माथे पर टीका, हाथ में त्रिशूल, इन्हें भक्त समझना है भारी भूल, ये निकले गौतस्कर

Barabanki News: गौतस्कर मो. उमर गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर बदल लेता था अपना भेष। और इसके बाद वह इस बदले भेष से लोगों का विश्वास हासिल करता था, उसके भेष को देखकर लोगों को सहज यकीन हो जाता था।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-12-09 18:42 IST

Barabanki News ( Pic- Newstrack)

Barabanki News: गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर गौतस्करी करने का अनोखा अंदाज बाराबंकी में जब सामने आया तो पुलिस वाले भी दंग रह गए। इन्हें देखकर कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि ये शातिर गौतस्कर हैं, जो निरीह बेजुबान जानवरों को कटने के लिए बेचने निकले हैं। पुलिस की पूछताछ में गौतस्करों से ने ये बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है।

देर रात पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। कुल सात गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी शातिर अपराधी हैं और गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते रहे हैं। इन सभी का अलग अलग थानों में लंबा अपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार गौतस्करों में से एक बदमाश गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर जानवर लदी गाड़ी में आगे बैठता था। जिससे किसी को यह शक न हो कि वह लोग गौतस्करी जैसे किसी संगीन अपराध को अंजाम देते जा रहे हैं।

गौतस्कर मो. उमर गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लेकर बदल लेता था अपना भेष। और इसके बाद वह इस बदले भेष से लोगों का विश्वास हासिल करता था, उसके भेष को देखकर लोगों को सहज यकीन हो जाता था। फिर इसके बाद वह धड़ल्ले से गौतस्करी जैसे संगीन अपराध को अंजाम देता था और लोगों को रत्ती भर भी उसके गौ तस्कर होने का संदेह नहीं होता था।

मो. उमर नामक यह गौतस्कर पिकअप में भेष बदलकर आगे की सीट पर बैठता था, जिससे किसी को गाड़ी में जानवर होने का कोई शक न हो। इसके बाद विभिन्न नाकों से उसकी गाड़ी धड़ल्ले से पास होती चली जाती थी। मो. उमर पर गोवध अधिनियम से संबंधित करीब आधा दर्जन मुकदमे अलग-अलग जनपदों में दर्ज हैं। पुलिस से मुठभेड़ के बाद देर रात गिरफ्तार हुए सात गौतस्कर, जिनमें दो के पैर में गोली लगी है। गौतस्कर सरवर और गुफरान के पैर में गोली लगी है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाग रहे बदमाश मो. उमर, अंकुल, इरफान, नवीजान और मोहम्मद अजीज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सतरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमरपुर में गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेयरी के पास ये मुठभेड़ हुई थी। पुलिस की यह बड़ी कामयाबी बताई जा रहीहै।

दरअसल बाराबंकी की सतरिख थाना पुलिस को कल देर रात डायल 112 पर सूचना मिली कि थाना ग्राम कमरपुर में गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेयरी के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति वाहन लिये जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना मिलने पर तुरंत स्वाट व थाना सतरिख पुलिस टीम एक्टिव हुई और मौके पर दबिश देने पहुंची। पुलिस ने देखा कि वहां एक पेड़ से दो गोवंशीय पशु बंधे हुए थे और पास में पिकअप वाहन तिरपाल से ढ़का हुआ खड़ा था। उसके पास ही एक और वाहन व मोटरसाइकिल खड़ी थी, जिसमे लोहे का चापड़, चाकू, छूरी व जानवरों को बांधने वाली रस्सी रखी थी। पुलिस वहां पर वाहन मालिकों को तलाश कर रही थी।

इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौतस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी। जिसको देखते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से में सरवर पुत्र मो. उमर उर्फ गुल्जारी निवासी ग्राम लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर और गुफरान पुत्र मो. रफी निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला घायल होकर गिर गए। जबकि बाकी तस्कर मौके से भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके मौके से भाग रहे पांच अन्य बदमाश मो. उमर उर्फ गुल्जारी निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद सीतापुर, अंकुल निवासी महमूदाबाद जनपद सीतापुर, इरफान निवासी सरैया थाना असन्द्रा, नवीजान निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला और मो. अजीज निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में पकड़े गए सभी बदमाश शातिर गौतस्कर निकले। यह बदनाश लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर से संबंधित हैं। जिनके ऊपर विभिन्न थानो में कई मुकदमे दर्ज हैं। इसमें से मो. उमर नाम का गौतस्कर भेष बदलकर जानवरों से लदी गाड़ी में आगे बैठता था। वह गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और हाथ में त्रिशूल लिये रहता था। जिससे किसी को यह शक न हो कि गाड़ी में गौवंश हैं और वह लोग गौतस्करी जैसे किसी संगीन अपराध को अंजाम देने जा रहे हैं। अपने इसी भेष की आंड़ में वह गौतस्करी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया। बदमाशों ने पूछताछ में और भी कई सूचनाएं दी हैं। जिनकी तस्दीक की जा रही है। इनके गैंग के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। सभी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सात गौतस्करों में चार ऐसे अपराधी हैं, जिनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश मो. उमर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम से संबंधित ही करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा गौतस्कर जिस-जिस जिले से संबंधित हैं, वहां के थानों पर सूचना दी जा रही है। जिससे वहां पर सभी की इन सभी की हिस्ट्रीशीट खोली जाए।

Tags:    

Similar News