Barabanki News: रिश्तेदारी में आए युवक की नहर में मिली लाश, ससुराल पर हत्या का शक

Barabanki News: बाराबंकी जिले के असन्द्रा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत हकामी के पूरे दुनिया गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला।;

Update:2025-04-14 13:44 IST

रिश्तेदारी में आए युवक की नहर में मिली लाश, ससुराल पर हत्या का शक (social media)

Barabanki News: बाराबंकी जिले के असन्द्रा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत हकामी के पूरे दुनिया गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब नहर में एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची असन्द्रा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नागनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई।

कैसे हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के मुताबिक शुभम अपने रिश्तेदारों से मिलने गिरदहा गांव आया हुआ था। सोमवार सुबह दुनिया का पुरवा गांव के पास माइनर में उसकी लाश देखी गई। बताया जा रहा है कि शुभम की ससुराल भी यहीं आसपास है और परिवार में पहले से कुछ विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वहीं शुभम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

परिवार ने लगाया आरोप

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने बेटे की मौत को दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या बताया है। उनका आरोप है कि शुभम की पत्नी कुछ समय से मायके में रह रही थी और दोनों के बीच विवाद था। मृतक शुभम के पिता का कहना है कि इसी विवाद के चलते ससुराल पक्ष ने ही शुभम की हत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह साफ नहीं है कि शुभम की मौत नहर में डूबने से हुई या फिर उसे साजिशन मारकर फेंका गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News