Barabanki News: बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे सीएम योगी, बाढ़ क्षेत्रों का भी लेंगे जायजा, लोगों को बाटेंगे राहत सामग्री
Barabanki News: बाराबंकी जिले में इस समय सरयू नदी कहर तराई क्षेत्र के लोगों पर बरप रहा है। सरयू नदी की कटान से कई गांव प्रभावित हैं।
Barabanki News: आज बाराबंकी जिले के बाढ़ पीड़ितों से मिलने सीएम योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। उनका कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे का है। बाराबंकी पहुंचकर सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, उसके बाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के पीड़ितों को राशन किट व राहत सामग्री बाटेंगे।। बता दें कि बाराबंकी जिले में इस समय सरयू नदी कहर तराई क्षेत्र के लोगों पर बरप रहा है। सरयू नदी की कटान से कई गांव प्रभावित हैं। रामनगर तहसील क्षेत्र में दर्जनों घर, प्राइमरी विद्यालय, पंचायत भवन कटान के चलते नदी में समा चुके हैं। लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं। इन्हीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों का हाल-चाल लेने सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी आ रहें हैं।
बता दें कि बारिश के मौसम में हर बाराबंकी जिले की तीन तहसील रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट के सैकड़ो गांव सरयू नदी में आने वाली बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इस समय सरयू नदी की बाढ़ से जिले की रामनगर तहसील सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों गांव में सरयू नदी की बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। दर्जनों घर, प्राइमरी विद्यालय और पंचायत भवन सहित सैकड़ो बीघा खेती योग्य जमीन काटन के चलते नदी में समा चुकी हैं। लोग गांव छोड़कर किसी तरह नदी के तटबंध पर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों का हाल-चाल लेने के लिए आज बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगर तहसील क्षेत्र में आ रहे हैं।
पीड़ितों को राशन किट व राहत सामग्री बाटेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले बाढ़ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, इसके बाद वह पीड़ितों को राशन किट व राहत सामग्री बाटेंगे। संबोधन के बाद वे गोंडा रवाना हो जाएंगे। रामनगर तहसील क्षेत्र के हेतमपुर गांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी मंगलवार की देर रात तक मौके पर पहुंचकर व्यवस्था दुरुस्त करवाने में लगे थे। देर रात बारिश होने के चलते अब वहां कार्यक्रम नहीं हो पाएगा। कार्यक्रम अब प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव धाम के ऑडिटोरियम में होगा। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पीड़ितों को राशन किट व राहत सामग्री बाटेंगे।