Barabanki News: राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा लोगों से मांग रहे पैसे, झांसे में न आएं, ये है जालसाजों का कारनामा
Barabanki News: सोशल मीडिया अकाउंट की फेक आईडी बनाकर ये जालसाज राज्यमंत्री के परिचितों से पैसा मांग रहे हैं। खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने ट्वीट करके लोगों से इस फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है।
Barabanki News: राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के नाम से जालसाजों द्वारा फेक आईडी बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया अकाउंट की फेक आईडी बनाकर ये जालसाज राज्यमंत्री के परिचितों से पैसा मांग रहे हैं। मामला जानकारी में आने पर खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने ट्वीट करके लोगों से इस फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है।
सतीश चंद्र शर्मा ने फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके कहा है कि मेरे नाम की फर्जी आईडी बनाकर शुभचिंतकों से पैसे की मांग का मामला सामने आया है। मेरी इस आईडी के अलावा दूसरी कोई अन्य आईडी नहीं है। उचित कार्यवाही हेतु बाराबंकी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। अतः फर्जीवाड़े से सावधान रहें और तत्काल मुझे सूचना देने का कष्ट करें, जिससे दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
मंत्री ने इस संबंध में कार्रवाई को लेकर बाराबंकी पुलिस को निर्देशित किया है। राज्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
इस समय साइबर ठगों के निशाने पर आम लोगों से लेकर मंत्री तक हैं। अब आम लोगों से साइबर ठगी की शिकायतें तो मामूली बात है, इस समय साइबर ठग मंत्रियों और अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला बाराबंकी जनपद से सामने आया है। बाराबंकी जनपद में दरियाबाद विधानसभा से विधायक सतीश चंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य रसद एवं नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री है।
साइबर ठगों ने राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा का फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना ली। राज्यमंत्री का फोटो लगाकर फर्जी आईडी बनाने के बाद साइबर ठग राज्यमंत्री के परिचित लोगों के पास मैसेज कर रुपए मांग रहें हैं। मामला राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने अपने फेसबुक और एक्स पर लिखते हुए लोगों को फर्जीवाड़े से सावधान रहने की अपील की है। वहीं राज्यमंत्री ने साइबर ठगों पर कार्रवाई को लेकर बाराबंकी पुलिस को निर्देशित किया है। राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा की शिकायत पर बाराबंकी पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।