Barabanki News: गन्ने के खेत में पेड़ से लटका मिला अधेड़ व्यक्ति का सड़ा गला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
Barabanki News: पूरा मामला रामनगर थाना के अंतर्गत महादेवा चौकी क्षेत्र का है। यहां सरसंवा पुल के पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों को एक पेड़ पर एक व्यक्ति का सड़ा गला शव लटकता हुआ दिखाई दिया।;
Barabanki News: बाराबंकी जिले में थाना रामनगर के अंतर्गत महादेवा चौकी क्षेत्र में सरसंवा पुल के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब गन्ने के खेत में एक पेड़ से लटका अधेड़ व्यक्ति का सड़ा गला शव मिला। शव को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
बता दें कि पूरा मामला रामनगर थाना के अंतर्गत महादेवा चौकी क्षेत्र का है। यहां सरसंवा पुल के पास से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों को एक पेड़ पर एक व्यक्ति का सड़ा गला शव लटकता हुआ दिखाई दिया। इस तरह का शव फंदे पर लटकता हुआ देखकर कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना महादेवा चौकी पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना से मौके पर पुलिस पहुंची।
पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सूचना तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस शव के शिनाख्त की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव कुछ दिन पुराना है जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी की हत्या है या आत्महत्या।