Barabanki News: घूसखोरी के मामले में शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला, लेखपालों की दबंगई आई सामने

Barabanki News: एक शिकायतकर्ता ने जमीन की पैमाइश में रिश्वत मांगने वाले लेखपाल के खिलाफ एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, लेकिन चार दिन बाद बयान के दौरानआरोपी लेखपाल के साथियों ने शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया।

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-12-21 15:45 IST

Barabanki News (  Pic- Newstrack)

Barabanki  News: बाराबंकी जिले में घूसखोरी के खिलाफ आवाज उठाना एक शिकायतकर्ता को भारी पड़ गया। यहां सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमाबाद निवासी एक शिकायतकर्ता ने जमीन की पैमाइश में रिश्वत मांगने वाले लेखपाल के खिलाफ एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया, लेकिन चार दिन बाद बयान के दौरान आरोपी लेखपाल के साथियों ने शिकायतकर्ता पर हमला कर दिया। इस दौरान लेखपालों ने शिकायतकर्ता को जमकर पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उसे बचाया।

बता दें कि बलवंत यादव ने नवाबगंज तहसील व नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुहेरा में अपनी मां के नाम दर्ज जमीन की पैमाइश कराने के लिए लेखपाल दीपक यादव से संपर्क किया था। आरोप है कि लेखपाल ने इसके बदले बलवंत से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। जिसके बाद बलवंत ने अपने साथियों से बात की और इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। शिकायत के बाद बीते मंगलवार को अयोध्या से आई 12 सदस्यीय टीम ने नवाबगंज तहसील गेट के पास कार्रवाई की। जिसमें तहसील गेट के पास बलवंत की कार में बैठकर घूस लेते ही लेखपाल दीपक यादव को टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने लेखपाल के सहयोगी मुंशी को भी हिरासत में लिया।

लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद तहसील में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। लेखपाल संघ ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए धरना दिया, जो देर रात तक जारी रहा। इस दौरान एंटी करप्शन टीम ने आरोपितों को सफदरगंज थाने ले जाकर कार्रवाई की थी। आज कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंचे शिकायतकर्ता पर लेखपालों के समूह ने हमला कर दिया। आरोपी लेखपाल दीपक यादव के सहयोगियों ने पीड़ित को घेरकर जमकर पीटा।

यह पूरी घटना एंटी करप्शन टीम और पुलिसकर्मियों के सामने हुई। इस हमले में घायल पीड़ित को पुलिस कोतवाली पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस पीड़ित का मेडिकल और पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना में लेखपालों का आरोप है कि शिकायत करता ने महिला लेखपाल से अभद्रता की थी, इसके बाद या घटना हुई। इस घटना के बाद लेखपाल संघ के लोग नगर कोतवाली पहुंचे और पीड़ित महिला लेखपाल का प्रार्थना पत्र देते हुए पुलिस से पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की।

Tags:    

Similar News