Barabanki News: शराब के नशे में कार सवार युवक की गुंडई, बीच सड़क ट्रक खलासी को जमकर पीटा, लगा लंबा जाम
Barabanki News: घटना से घबराकर ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिससे सड़क पर जाम और बढ़ गया।
Barabanki News: बाराबंकी जिले में पुलिस को चुनौती देते हुए कार चालक दबंग की दबंगई सामने आई है। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के पटेल तिराहे पर दो कार सवार युवकों ने नशे की हालत में ट्रक खलासी के साथ सड़क पर मारपीट की। इस घटना से सड़क पर लंबा जाम लग गया और राहगीरों को काफी परेशानी हुई।
ये है पूरा मामला
घटना उस समय हुई जब पटेल तिराहे के पास स्थित एक मैरिज हॉल के बाहर शादी समारोह के चलते गाड़ियां खड़ी थीं, जिससे पहले ही ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी बीच कार में सवार दो युवक उलटी दिशा से अपनी कार निकालने की कोशिश कर रहे थे। उनकी कार ट्रक से रगड़ गई, जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। युवकों ने ट्रक खलासी को पहले गालियां दीं और फिर कार के बोनट पर चढ़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। घटना से घबराकर ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिससे सड़क पर जाम और बढ़ गया। यह हंगामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा।
वहीं इस हंगामे के दौरान मौके पर मौजूद राहगीरों ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया, जिसके बाद इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी। हंगामे की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दबंग युवकों की कार को सीज कर दिया है। नगर कोतवाल आलोकमणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। अगर ट्रक चालक की ओर से शिकायत दर्ज कराई जाती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं राहगीरों द्वारा युवकों की दबंगई का बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंग की दबंगई के दौरान रोड पर लंबा जाम लगा हुआ है, बताया जा रहा है कि घटना के दौरान राहगीर जाम में फंसे रहे और भारी असुविधा झेलनी पड़ी।