Barabanki News: नशे में धुत सिपाही, वर्दी हुई शर्मसार, पेड़ के सहारे जमीन पर लेटा दिखा
Barabanki News: सिपाही ने सार्वजनिक स्थल पर नशे की हालत में पहुंचकर न केवल वर्दी, बल्कि विभाग की साख को भी धूमिल किया है।;
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस विभाग की छवि को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां बस स्टॉप के पास एक सिपाही को नशे में धुत सड़क किनारे पड़े हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि सिपाही इतनी बुरी हालत में था कि वह अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने इस शर्मनाक स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सिपाही शराब के नशे में जमीन पर लेटा दिखा और अपनी पहचान देने में असमर्थ दिखा।
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टॉप के पास का है। यहां शुक्रवार की शाम एक सिपाही नशे में धुत होकर एक पेड़ के सहारे जमीन पर लेट रहा। इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने सिपाही को इस हालत में देखा, जिसके बाद उसका वीडियो बनाने लगे। लोग वीडियो बनाते हुए सिपाही से उसका नाम पूछ पूछते रहे, लेकिन वह नशे में इतना धुत दिखा कि वह अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था।
कोई भी पुलिसकर्मी संभालने नहीं आया
घंटों तक सिपाही वहीं पड़ा रहा और विभाग का कोई भी पुलिसकर्मी उसे संभालने नहीं आया। लोगों के अनुसार, सिपाही ने सार्वजनिक स्थल पर नशे की हालत में पहुंचकर न केवल वर्दी, बल्कि विभाग की साख को भी धूमिल किया है। नशे में धुत सिपाही किस थाने में पोस्ट है या कहां जा रहा था अभी इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। लोग वायरल हो रही वीडियो को पोस्ट करते हुए इस घटना को विभाग के लिए शर्मनाक करार देते हुए संबंधित सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहें हैं।