Barabanki News: आटा चक्की में लगी आग, हजारों का नुकसान, ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद पाया काबू

Barabanki News: आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चक्की समेत उस पर लगा छप्पर जलने लगा।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-12-13 12:28 IST

आटा चक्की में आग लगने से हजारों का नुकसान,ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू (newstrack)

Barabanki Story: बाराबंकी जिले के थाना लोनीकटरा क्षेत्र के मंहगू का पुरवा गांव में छप्पर के नीचे चल रही आटा चक्की में अचानक आग लग गई। इस हादसे में चक्की पर लगा छप्पर कुछ ही देर में जलने लगा।

आग लगने से मौके पर रखी नकदी समेत हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। आपको बता दें कि आग लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चक्की समेत उस पर लगा छप्पर जलने लगा। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया।

ग्रामीणों ने बाल्टियों और हैंडपंप की मदद से आग बुझाई, जिससे आग फैलने से बच गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि आग चक्की के इंजन से निकली चिंगारी से लगी होगी। वहीं चक्की मालिक ने बताया कि आग लगने से उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इस घटना में न केवल मिल की मशीनरी बल्कि उसमें रखी नकदी और जरूरी सामान भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से घटना से प्रभावित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

Tags:    

Similar News