Barabanki News: तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की दर्दनाक मौत
Barabanki News: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।;
Barabanki News: बाराबंकी जिले में थाना लोनीकटरा क्षेत्र के अंतर्गत खैराबीरू गाँव के पास शारदा सहायक नहर पटरी पर मंगलवार की देर शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित कार ने पीछे से बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में बाइक पर सवार दो पुरुष और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जिससे घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। टक्कर के बाद कार चालक अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए कार को कब्जे में लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज़ रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं। लोनीकटरा पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है, घटना की जांच की जा रही है।