Barabanki News: किसान कल्याण केंद्र पर गेहूं बीज वितरण में धांधली, किसानों का हंगामा
Barabanki News: किसानों का आरोप था कि केंद्र प्रभारी निर्धारित रेट से 180 रुपया प्रति बोरी अधिक दाम पर गेहूं की बोरी दे रहें हैं।;
Barabanki News: बाराबंकी जिले के लोनीकटरा क्षेत्र स्थित किसान कल्याण केंद्र पर किसानों का आक्रोश देखने को मिला। यहां किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी उन लोगों से निर्धारित दर से 180 रुपया प्रति बोरी अधिक दाम पर गेहूं की बोरी दे रहें हैं। बताया जा रहा है कि जो भी किसान इसका विरोध करते हैं तो उन्हें गेहूं के बीज नहीं दिए जा रहे हैं। कुछ किसानों का कहना है कि कई दिन पहले पंजीकरण कराने के बावजूद उन्हें गेहूं का बीज नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि लोनीकटरा क्षेत्र स्थित किसान कल्याण केंद्र पर किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी अपने जान-पहचान वालों को प्राथमिकता देकर मनमाने ढंग से बीज वितरित कर रहे हैं। इस बात को लेकर यहां आने वाले किसानों में काफी रोष है। स्थिति तब और बिगड़ गई जब सुबह से केंद्र पर मौजूद किसानों को दोपहर बाद भी बीज नहीं मिला। किसानों का आरोप था कि केंद्र प्रभारी निर्धारित रेट से 180 रुपया प्रति बोरी अधिक दाम पर गेहूं की बोरी दे रहें हैं। किसानों का कहना था जो अधिक दाम नहीं दे रहे हैं उन्हें गेहूं के बीच नहीं दिए जा रहे हैं। इस बात को लेकर मंगलवार को नाराज किसानों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया।
किसानों से अधिक पैसे वसूले जाने की जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप कृषि निदेशक श्रवण ने कहा है कि किसानों से अधिक पैसे वसूले जाने की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसानों ने मांग की है कि जिन किसानों से अतिरिक्त पैसे लिए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द राशि वापस की जाए और केंद्र प्रभारी को यहां से हटाया जाए। विरोध प्रदर्शन के बाद उप कृषि निदेशक ने केंद्र पर व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी तक अधिकांश किसानों को उनकी राशि वापस नहीं मिली है।