Barabanki: महाकुंभ और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, हिंदू संगठनों में आक्रोश, दो गिरफ्तार

Barabanki: पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाते हुए अलर्ट जारी किया है।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2025-01-22 15:13 IST

barabanki news

Barabanki News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के स्नान और हिंदू देवी-देवताओं को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों के दो मामलों ने मंगलवार को हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त कर दिया। बाराबंकी में मंगलवार देर शाम पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाते हुए अलर्ट जारी किया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में महाकुंभ स्नान के एक वीडियो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला जैसे ही उच्चाधिकारियों तक पहुंचा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवा रोड सिविल लाइन निवासी कामरान अल्वी को गिरफ्तार कर लिया। कामरान अल्वी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बीएनएस की धारा 67 और 299 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वीडियो और टिप्पणी को किसने वायरल किया। दूसरा मामला जैदपुर के बोजा गांव के अभिषेक कुमार नाम के युवक से जुड़ी है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एसएचओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि बाराबंकी में की गई इन दोनों आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हिंदू समाज में नाराजगी सामने आई, हिंदू संगठन के लोगों ने उच्च अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों का संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की। हिंदू संगठनों का कहना है कि ऐसी टिप्पणियां धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समाज में तनाव फैलाने की साजिश हैं। उनका आरोप है कि बाराबंकी के पटेल चौराहे पर महाकुंभ की महिमा दर्शाने वाली फिल्म चलने के बावजूद ऐसी टिप्पणियां माहौल खराब करने का प्रयास हैं।

Tags:    

Similar News