Barabanki News: भीषण कोहरे के चलते हाईटेंशन विद्युत लाइन के पोल से टकराया डाला, लग गई भीषण आग
Barabanki News: स्थानीय निवासियों के द्वारा फायर ब्रिगेड और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Barabanki News: इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे का प्रकोप सभी जगह देखने को मिल रहा है। वहीं, भीषण कोहरा वाहन चालकों के लिए आफत बना हुआ है क्योंकि इसी घने कोहरे के चलते एक हाफ डाला हाई टेंशन विद्युत लाइन के पोल से टकरा गया जिससे हाफ डाला और पास में खड़ी बाइक जलकर पूरी तरह से राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया है। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन, इस हादसे से पास के होटल को भी काफी नुकसान हुआ है ।
दरअसल, पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदोली चौराहा का बताया जा रहा है, जहां पर देर रात भीषण कोहरे के चलते एक हाफ डाला सड़क किनारे लगे 11 हजार विद्युत लाइन के पोल से टकरा गया। हाफ़ डाला टकराने से वाहन चालक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली। लेकिन, भीषण टक्कर होने के चलते हाई टेंशन लाइन के तार हाफ डाल पर गिरे जिससे उसमें आग लग गई। पास में ही खड़ी एक बाइक भी इस आगे की चपेट में आ गई और थोड़ी दूर पर स्थित होटल तक भी आग की लपटें पहुंच गई। आसपास के लोग आग की ऊंची-ऊंची लपटे देखकर दंग रह गए। क्योंकि यह हादसा रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
स्थानीय निवासियों के द्वारा फायर ब्रिगेड और पुलिस को हादसे की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी, क्योंकि दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे। होटल भी आज की चपेट में आ गया था, लेकिन दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचने से होटल को बचाया जा सका। देखते ही देखते चंद मिनटों में आग ने दोनों वाहनों को राख में तब्दील कर दिया। हालांकि इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है।