Barabanki News: बाराबंकी में दाढ़ी बनवाने गए बुजुर्ग का उस्तरे से कटा गला, इलाके में पुलिस बल तैनात
Barabanki Crime News: यूपी के बाराबंकी में बुधवार को कुर्सी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां नाई की दुकान पर शेविंग कराने पहुंचे एक 70 साल के बुजुर्ग का उस्तरे से गला कट गया। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।;
The Barber Cut the Old Man Throat With a Razor in Barabanki
Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में बुधवार को कुर्सी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां नाई की दुकान पर शेविंग कराने पहुंचे एक 70 साल के बुजुर्ग का उस्तरे से गला कट गया। घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते नाई की दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं, मौके का फायदा उठाकर नाई की दुकान चलाने वाला दुकानदार आदिल घटनास्थल से फरार हो गया।
दाढ़ी बनवाते समय अचानक हुआ हादसा, खून से लथपथ होकर जमीन पर गिरा बुजुर्ग
दरअसल ये पूरा मामला बाराबंकी जिले के अनवारी गांव का है। जहां रहने वाले 70 वर्षीय सागर पाल बुधवार को अपने अनवारी गांव में ही स्थित आदिल की नाई की दुकान में दाढ़ी बनवाने के लिए पहुंचे। बताया जाता है कि दाढ़ी बनाते समय अचानक से उस्तरा बुजुर्ग सागर पाल के गले पर लग गया, जिससे वे अचानक से खून से लथपथ होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े। अचानक से शोरशराबे के साथ मचे हड़कंप के चलते दुकानदार आदिल मौके से फरार हो गया।
गंभीर हालत में बुजुर्ग को लखनऊ किया गया रेफर
घटना के बाद मची अफरातफरी के बीच स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल बुजुर्ग को स्थानीय निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर सीओ जगत कनौजिया और कोतवाल अनिल कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना अनजाने में हुई है। वहीं, घायल बुजुर्ग के परिजनों ने किसी पर भी कोई आरोप नहीं लगाया है। हालांकि, क्षेत्र में शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।