Barabanki News: पुलिस टीम को देखते ही चार बदमाश करने लगे फायरिंग, मुठभेड़ में गैंगस्टर सहित तीन गिरफ्तार

Barabanki News: पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों सहित तीसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया। वहीं चौथा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2023-09-18 08:40 IST

Barabanki encounter (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि फतेहपुर क्षेत्र में पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो बाइक पर आ रहे चार बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों सहित तीसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया। वहीं चौथा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने घायल दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए फरार हुए चौथे बदमाश की तलाश कर रही है। एसपी ने बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों ने बीते दिनों लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाशों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि यह मुठभेड़ रविवार की देर रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के तालगांव मोड़ के पास हुई। यहां पर फतेहपुर थाने की पुलिस और स्वाट टीम चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को दो मोटरसाइकिल पर 4 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। इन संदिग्ध व्यक्तियों को देखकर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। पुलिस को रोकता देख दो बाइकों पर सवार चारों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद घायल दोनों बदमाशों सहित पुलिस ने तीसरी बदमाश को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चौथा बदमाश मौके से फरार हो गया।

गैंगस्टर का आरोपी भी गिरफ्तार 

गिरफ्तार किए गए शिव सिंह, श्रीराम और सचिन तीन बदमाशों में से शिव सिंह और श्रीराम के पैर में लगी गोली जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिन से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में प्रयोग की जाने वाली दो मोटरसाइकिल, तीन तमंचा, जिंदा कारतूस और 13 हजार रुपए नगद बरामद किए हैं। घायल बदमाश शिव सिंह पर दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह गैंगस्टर का भी आरोपी है। पुलिस अब फरार हुए चौथे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बीते दिनों लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाशों से अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News