Barabanki News: गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, सात गिरफ्तार

Barabanki News: सूचना मिलते ही स्वाट और थाना सतरिख पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो एक पिकअप वाहन मौके पर खड़ी मिली। जो तिरपाल से ढकी हुई थी।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-12-09 10:12 IST

गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली  (फोटो: सोशल मीडिया )

Barabanki News: बाराबंकी पुलिस की बीती रात गौतरों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए। कुल सात गौ तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी शातिर अपराधी हैं और गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देते रहे हैं। इन सभी का लंबा अपराधिक इतिहास है।

बीती रात बाराबंकी के सतरिख थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम कमरपुर गौरियाघाट रोड पर स्थित मां डेरी दूध के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति वाहन लिये जंगल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही स्वाट और थाना सतरिख पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो एक पिकअप वाहन मौके पर खड़ी मिली। जो तिरपाल से ढकी हुई थी। पिकअप में रस्सी रखी मिली जबकि पास में ही खड़े दूसरे वाहन में एक लोहे का चापड़, चाकू, और छूरी रखी मिली। इसी दौरान जंगल में छिपे हुए गौ तस्करों ने पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी।

 पैर में लगी गोली

जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें दो गौ तस्कर सरवर पुत्र मो. उमर उर्फ गुल्जारी निवासी ग्राम लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर और गुफरान पुत्र मो. रफी निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला जपनद बाराबंकी l पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल तस्कर सरवर और गुफरान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मौके से भाग रहे बाकी पांच तस्करों मो. उमर उर्फ गुल्जारी पुत्र गुलाम रसूल निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद, अंकुल पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी लोधौरा वाजिद अली मौजा केदारपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर, इरफान पुत्र अजमेरी निवासी सरैया थाना असन्द्रा, नवीजान पुत्र रियासत निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला और मो. अजीज पुत्र मो. रईश निवासी बेलहरा थाना मोहम्मदपुर खाला को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि घायल तस्कर सरवर और गुफरान के कब्जे से दो अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि बाकी भाग रहे पांच बदमाशों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त हैं। जिनका अलग अलग थानों में लंबा अपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से एक लोहे का चापड़, एक चाकू, एक छूरी, एक लकड़ी का ठीहा, दो डण्डा, 9 ब्रेड के पैकट, एक पिकअप गाड़ी, एक इको वैन, एक मोटर साइकिल बरामद की है।

Tags:    

Similar News