Barabanki News: शिक्षिका बनी बेरहम, छात्र को बाल पकड़कर लटकाया, कान से निकाल दिया खून, गाल सुजाया
Barabanki News: विद्यालय की एक शिक्षिका पर आरोप है कि उसने बिना किसी गलती के एक मासूम छात्र को बेरहमी से पीटा और पिटाई की बात माता-पिता को न बताने की धमकी दी। पिटाई का विरोध करने पर शिक्षिका ने छात्र की मां के साथ अभद्रता और उन्हें धमकाते हुए स्कूल से बाहर कर दिया।;
Barabanki News: बाराबंकी जिले में लोनीकटरा क्षेत्र थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवनाम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विद्यालय की एक शिक्षिका पर आरोप है कि उसने बिना किसी गलती के एक मासूम छात्र को बेरहमी से पीटा और पिटाई की बात माता-पिता को न बताने की धमकी दी।
बता दें कि परिजनों को छात्र की पिटाई की जानकारी उस समय हुई जब देर रात छात्र के कान में तेज दर्द हुआ। मां के पूछने पर छात्र ने अपनी शिक्षिका की पिटाई का सच बताया। अगली सुबह छात्र की मां शिकायत दर्ज कराने स्कूल पहुंचीं, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई।
शिक्षिका ने छात्र की मां के साथ भी की अभद्रता
बताया जा रहा है कि पिटाई का विरोध करने पर शिक्षिका ने छात्र की मां के साथ अभद्रता और उन्हें धमकाते हुए स्कूल से बाहर कर दिया। छात्र के पिता ने लोनीकटरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने बेटे का मेडिकल कराने की बात कही है। उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
छात्र की मां का कहना है कि स्कूल एक बच्चे ने मेरे बेटे को गाली दी थी। जिस पर शिक्षिका ने बिना कुछ पूछे मेरे बच्चे को काफी मारा पीटा,उसके बाल पड़कर ऊपर उठाया, उसके कान से खून निकल रहा था, गाल काफी सजा हुआलोनीकटरा क्षेत्र थाना में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने छात्र को बेरहमी से पीटा: Photo- Newstrack
है, बच्चा डरा हुआ है। वहीं लोनीकटरा पुलिस मामले में तहरीर दर्ज करते हुए स्कूल पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।