Barabanki News: फावड़े से किया वार पे वार, जमीनी विवाद में भाई ने भाई की कर दी हत्या

Barabanki News: गंभीर चोटों के कारण विशेषर जमीन पर गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी परशुराम मौके से फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2025-01-07 16:58 IST

जमीनी विवाद में छोटे भाई ने फावड़े से की बड़े भाई की निर्मम हत्या- (Photo- Social Media)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सफदरगंज थाना क्षेत्र के झलिहा गांव में जमीनी विवाद ने मंगलवार सुबह एक बड़ा रूप ले लिया। घर के सामने की जमीन को लेकर वर्षों से चल रहे विवाद ने आज उस समय खतरनाक मोड़ ले लिया जब छोटे भाई परशुराम ने अपने बड़े भाई विशेषर की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम ने जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई पुराना विवाद नहीं था दोनों सगे भाई थे, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पास में रखे फावड़े से बड़े भाई पर किया हमला

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों सगे भाइयों के घर आसपास बने हुए हैं उसी के पास एक जमीन पर नींव खोदने के बाद ईंट खिसकाने को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई परशुराम ने आवेश में आकर पास में रखे फावड़े से बड़े भाई विशेषर पर हमला कर दिए। गंभीर चोटों के कारण विशेषर जमीन पर गिर पड़ा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी परशुराम मौके से फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाइयों में अक्सर जमीन को लेकर झगड़ा होता था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद इतना गंभीर रूप ले लेगा।


घटना की सूचना मिलते ही सफदरगंज पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जमीन पर नींव खोदने पर हुआ विवाद

घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि अगर समय रहते दोनों भाइयों के बीच विवाद का निपटारा हो जाता तो आज यह दुखद घटना नहीं होती। वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सगे भाई थे दोनों के मकान पास में ही बने हुए हैं, जमीन पर नींव खोदने पर विवाद हुआ था, इसके बाद छोटे भाई ने फावड़े की बाट से बड़े भाई के सिर पर हमला कर दिया, जिससे बड़े भाई की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News