Barabanki: 'MP-MLA मांग रहे कमीशन...पूरा देश नौकरशाही के हवाले', करप्शन मुद्दे पर शिवपाल का योगी सरकार पर तंज
Shivpal Yadav Attack Yogi Govt: शिवपाल यादव बोले, 'बाराबंकी में नेताजी और बेनी बाबू ने सड़क और स्वास्थ्य क्षेत्र में जो काम किए, वहीं दिख रहे हैं। वर्तमान सरकार किसी क्षेत्र में विकास नहीं करा पाई है। पूरा देश नौकरशाही के हवाले है'।;
Barabanki News: समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार (27 अक्टूबर) को बाराबंकी में थे। यहां उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया। शिवपाल यादव ने योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस नीति' पर कटाक्ष किया। सपा नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, जब हमारी सरकार थी तब एक कार्यकर्ता भी डीएम-एसपी से काम करा लेता था। बीजेपी के एमपी-एमएलए से सिफारिश कराई तो कमीशन मांगते हैं'।
शिवपाल यादव ने ये बातें बाराबंकी विकासखंड त्रिवेदीगंज के साह मनोधरपुर में एक निजी विद्यालय के भूमि पूजन और शिलान्यास के दौरान कही। सपा महासचिव और पूर्व मंत्री ने आगे कहा, 'बाराबंकी में नेताजी मुलायम सिंह यादव और बेनी बाबू (बेनी प्रसाद वर्मा) ने सड़क और स्वास्थ्य क्षेत्र में जो काम किये, वहीं दिख रहे हैं। वर्तमान सरकार किसी क्षेत्र में विकास नहीं करा पाई है। पूरा देश नौकरशाही के हवाले है'।
'अधिकारी बोलता है...उन्हें भी कमीशन चाहिए'
शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, 'अगर भारतीय जनता पार्टी के एमएलए-एमपी से शिकायत करो, तो उन्हें भी पैसे चाहिए। फिर दरोगा से थाने में या तहसील में सिफारिश की तो वहां बैठा अधिकारी बोलता है कि पहले तो कम में काम हो जाता था। लेकिन, अब तो विधायक और सांसद को भी उसमें से कमीशन चाहिए। ये हालत है आज उत्तर प्रदेश की....!!'
शिवपाल- शिक्षा, बिजली के क्षेत्र में भी कोई काम नहीं हुआ
शिवपाल यादव ने कहा, 'गांव और किसानों का और बुरा हाल है। शिक्षा, बिजली के क्षेत्र में भी कोई काम नहीं हुआ है। प्रदेश सरकार जिला मुख्यालय पर 24 घंटे और तहसील में 22 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं दे पा रही है। सेटिंग-गेटिंग के खेल के लिए छापे डलवा एफआईआर करा रहे हैं।'
गड्ढा मुक्त सड़कों का किया था वादा..स्थिति बदहाल
सपा नेता ने आगे कहा, 7 साल पहले बीजेपी भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा कर रही थी। मगर, यह सबसे भ्रष्ट सरकार आई है। थानों-तहसीलों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अस्पतालों की हालत खराब है। लोग बाहर से महंगी दवाईयां खरीदने को मजबूर हैं। भाजपा सरकार ने 30 दिन में 'गड्ढा मुक्त सड़कों' का वादा किया था, लेकिन सात साल में भी गड्ढे नहीं भर पाए।'