Barabanki News: कॉलेज के लिए निकला छात्र हुआ लापता, नहर किनारे मिली बाइक

Barabanki News: बाइक नहर किनारे लावारिस हालत में खड़ी थी। बाइक पर कोई नुकसान के निशान नहीं मिले हैं, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-12-23 14:47 IST

कॉलेज के लिए निकला छात्र हुआ लापता   (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले एक छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। छात्र के लापता होने की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के लालापुर गांव का रहने वाला शिवम तिवारी जो सागर स्कूल में पढ़ाई करता है, शनिवार सुबह अपने घर से कॉलेज के लिए निकला था। लेकिन देर रात तक उसके घर न लौटने से परिजन परेशान हो गए।

बताया जा रहा है कि शिवम की बाइक सोमवार सुबह मसौली थाना क्षेत्र के शाहवपुर नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी हुई मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शिवम के परिवार वालों का कहना है कि वह शनिवार सुबह हमेशा की तरह मोटरसाइकिल से सागर कॉलेज पढ़ने के लिए गया था। कॉलेज जाने के बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों ने पहले उसकी तलाश शुरू की। लेकिन जब शिवम का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने रविवार सुबह पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई।

शांत और पढ़ाई में ध्यान देने वाला छात्र

परिजनों का कहना है कि शिवम एक शांत और पढ़ाई में ध्यान देने वाला छात्र था। उसकी किसी से दुश्मनी या विवाद की जानकारी परिवार को नहीं है। बता दें कि नहर किनारे मिली बाइक कई सवाल खड़े कर रही है। शिवम की बाइक जिस स्थान पर मिली वह सागर कॉलेज से कई किलोमीटर दूर है। बाइक नहर किनारे लावारिस हालत में खड़ी थी। बाइक पर कोई नुकसान के निशान नहीं मिले हैं, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। शिवम की बाइक मिलने की खबर इलाके में तेजी से फैल गई। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं। नहर के पास इकट्ठा हुए लोगों ने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने और जल्द से जल्द शिवम को खोजने की मांग की है।

Tags:    

Similar News