प्यार के बीच समाज-परिवार बना दीवार, प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम
Barabanki News: असंद्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव में रहने वाली 22 वर्षीय निधि ठाकुर बिरादरी की थी। उसक गांव के ही रहने वाले 25 वर्षीय मनीष से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।;
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में एक प्रेमी जोड़े पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला खत्म कर लिया। यहां असंद्रा थाना क्षेत्र में एक ठाकुर बिरादरी की युवती और दलित समुदाय के युवक का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन समाज और परिवार के लोगों ने युवक और युवती के प्रेम को नकार दिया तो दोनों ने खौफनाक कदम उठा लिया। युवती जहां घर में फांसी का फंदा बनाकर लटक गयी। वहीं युवक का शव को गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं इलाके में इस घटना को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है।
कई सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
असंद्रा थाना क्षेत्र के अकोहरी गांव में रहने वाली 22 वर्षीय निधि ठाकुर बिरादरी की थी। उसक गांव के ही रहने वाले 25 वर्षीय मनीष से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनीष के पहले से ही चार बच्चे थे। कई बार दोनों को घरवालों ने काफी समझाया। लेकिन इसके बाद भी दोनों ने एक-दूसरे से मिलना-जुलना बंद नहीं किया। निधि और मनीष का प्रेम समय के साथ परवान चढ़ता गया।
दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खा लीं। लेकिन दोनों के इस प्रेम के बीच में समाज और परिवार दीवार बन गया था। जिसके चलते दोनों का साथ रहना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। अंत में परेशान होकर निधि ने जहां अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जिंदगी की इतिश्री कर लिया। वहीं मनीष का शव गांव से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित एक जंगल में नीम के पेड़ से लटकता मिला। युवक और युवती के इस तरह से अपनी जीवन को खत्म करने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सवाल यह उठता है कि दोनों ने खुदकुशी का फैसला खुद लिया है या फिर उनके इस कदम को उठाने के पीछे कोई और वजह तो नहीं है। पुलिस इस एंगल पर मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। वहीं युवक और युवती के इस खौफनाक कदम के उठाने के बाद दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।