Barabanki News: बाराबंकी में शुरू हुआ यातायात माह, डीएम-एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
Barabanki News: बाराबंकी पुलिस लाइन में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह की जागरूकता रैली का शुभारंभ किया।
Barabanki News: बाराबंकी में आज से यातायात माह का शुभारंभ किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए हर साल नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। बाराबंकी पुलिस लाइन में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह की जागरूकता रैली का शुभारंभ किया।
सुरक्षित ड्राइविंग करें
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यातायात माह मनाने का एक यह भी उद्देश्य है कि लोगों का जीवन अमूल्य है, इसलिए इस यातायात माह के दौरान लोगों को जागरूक किया जाता है, कि रोड पर बाईक चलाते समय हेलमेट, कार ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित ड्राइविंग करें। वाहन पार्क करते समय एक निश्चित स्थान पर ही अपने वाहनों को पार्क करें, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगे आने वाले जाड़े के दिनों में रोड पर फॉग भी होगा जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसी के दृष्टिगत इस माह का शुभारंभ किया गया है।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें
वहीं एआरटीओ अंकित शुक्ला ने बताया कि हर साल हम लोग यातायात माह पखवाड़ा और सप्ताह मानते हैं। इन सब कार्यक्रमों का उद्देश्य यह है कि जो लोग सड़क पर चलते हैं वह लोग नियमों का पालन करें। इन कार्यक्रमों का यह भी उद्देश्य होता है कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकें।
एआरटीओ अंकित शुक्ला ने आगे बताया कि अक्सर देखा जाता है कि नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति के खिलाफ हम कार्रवाई करते हैं तो यह बात सिर्फ एक व्यक्ति तक पहुंचती है। लेकिन जागरूकता कार्यक्रम के तहत हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचने का प्रयास करते हैं। जिसे लोग जागरुक होकर नियमों का पालन करके सुरक्षित ड्राइविंग करते हैं।