Barabanki News: टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में लगी आग, चपेट से बचा पेट्रोल से भरा टैंकर और पंप
Barabanki News: पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में आग लगने की सूचना नगर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड टीम से संपर्क किया।;
Barabanki News: बाराबंकी जिले में पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की त्वरित कार्रवाई से दीपावली के रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग किस वजह से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। आग लगते ही ट्रक का आगे का हिस्सा धू-धू कर जलने लगा। जिस ट्रक में आग लगी थी उसी के पास पेट्रोल से भरा टैंकर खड़ा था। ट्रक में आग लगते ही पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में आग लगने की सूचना नगर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड टीम से संपर्क किया। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रक के केबिन में अचानक लगी आग
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के आलापुर कस्बे में मजार के पास स्थित पेट्रोल पंप का है। यहां बृहस्पतिवार को दीपावली की रात इस पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। पेट्रोल पंप कर्मचारी दीपावली के चलते कुछ देर उस ओर ध्यान नहीं दे पाए। जैसे ही आग की लपटें ट्रक के केबिन के बाहर निकलने लगी, जिसे देख पेट्रोल पंप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी कर्मचारी एक बड़ा हादसा होने के डर से घबरा गए। क्योंकि ट्रक के पास ही पेट्रोल से भर टैंकर खड़ा हुआ था, जिसे कुछ देर बाद खाली करना था।
जिस ट्रक में आग लगी उसके पास पेट्रोल से भरा टैंकर खड़ा होना और पेट्रोल पंप की मशीन भी कुछ मीटर की दूरी पर होने से मौके पर मौजूद सभी कर्मचारी घबरा गए। कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी ट्रक में आग लगने की सूचना नगर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। दीपावली के चलते पहले ही फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट मोड पर थी, जिसके चलते कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड और नगर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू पाने के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली और एक बड़ा हादसा टल गया।