Barabanki News: अब एक ही दिन में होगी यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, छात्रों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

Barabanki News: छात्र-छात्राओं का कहना है कि सरकार ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया और समाधान का प्रयास किया है, जिससे उनमें उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।;

Report :  Sarfaraz Warsi
Update:2024-11-15 14:23 IST

अब एक ही दिन में होगी यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा   (photo: social media )

Barabanki News: यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 के आयोजन में आए बदलाव को लेकर प्रतियोगी छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों की मांग पर परीक्षा को एक ही दिन में आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहले यह परीक्षा दो दिन में आयोजित करने की योजना थी, लेकिन छात्रों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक ही दिन में आयोजित करने का आदेश दिया है। अब आयोग इस परीक्षा को पूर्व की भांति एक ही दिन में कराएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए आगामी पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को एक ही दिन में आयोजित करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। साथ ही, समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा-2023 को स्थगित करते हुए इसकी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। इस निर्णय से प्रतियोगी छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कदम की युवा छात्र व्यापक सराहना कर रहें हैं। बाराबंकी जनपद में प्रतियोगी छात्रों ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि सरकार ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया और समाधान का प्रयास किया है, जिससे उनमें उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार हुआ है। कई छात्रों ने कहा कि हम जानते थे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हमारी मांग को जरूर सुनेंगे और हमारे पक्ष में जरूर खड़े होंगे।

Tags:    

Similar News