Barabanki News: बाराबंकी में बाइक सवार चेन स्नेचर को ग्रामीणों ने दबोचा, दिनदहाड़े महिला के गले से खिंची थी चेन
Barabanki News: सफदरगंज थाना क्षेत्र में सुरवाकुटी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार एक युवक ने झपट्टा मारकर महिला की सोने की चेन खींच ली और भागने लगा। भागने के दौरान युवक की बाइक लड़खड़ा गई और वह नीचे गिर गया।;
Barabanki News: बाराबंकी जिले में सफदरगंज थाना क्षेत्र के सुरवाकुटी के पास एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते समय बाइक सवार युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। बाइक सवार युवक जब महिला से चीन खींच कर भाग रहा था, इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह कुछ दूर बाद रोड पर गिर गया। पकड़े जाने के डर से युवक खेतों की ओर भागा। शोर-गुल सुनकर खेतों पर काम कर रहे लोगों ने लुटेरे युवक को दबोच लिया, इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
महिला के गले से सोने की चेन खींच लिया था
बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने किसी रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने गई थी। बताया जा रहा है कि महिला अंतिम संस्कार से वापस होते समय ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। तभी सफदरगंज थाना क्षेत्र में सुरवाकुटी के पास दिनदहाड़े बाइक सवार एक युवक ने झपट्टा मारकर महिला की सोने की चेन खींच ली और भागने लगा। भागने के दौरान युवक की बाइक लड़खड़ा गई और वह नीचे गिर गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से युवक खेतों में भागा, लेकिन शोर सुनकर खेतों में काम कर रहे किसानों ने उसे दबोच लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने चेन को बरामद किया
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह कोठी थाना क्षेत्र के सेमरांवा कस्बे बुआ के घर जा रहा था, लेकिन रास्ते में महिला से चेन स्नेचिंग कर ली। पुलिस ने चेन को बरामद कर लिया है और आरोपी को थाने ले जाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।