Barabanki News: रेलवे पटरी पर खड़ा हुआ युवक, ट्रेन रोकने का वीडियो हुआ वायरल
Barabanki News: घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
Barabanki News: रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक द्वारा ट्रेन को रोकने का प्रयास किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस को सकते में डाल दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक पटरी पर खड़ा होकर धीमी रफ्तार से आ रही ट्रेन को रोकने की कोशिश करता है। जैसे ही ट्रेन पास आती है युवक तुरंत पटरी से हट जाता है।
वायरल हो रहा वीडियो बाराबंकी की बड़ी लाइन रेलवे क्रॉसिंग का बताया जा रहा है। जब इस बड़ी लाइन से ट्रेन गुजर रही थी इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग से निकलकर एक युवक ट्रेन के सामने पटरी पर खड़ा हो जाता है और सामने से धीमी गति से आ रही ट्रेन को रोकने का प्रयास करता है। हालांकि ट्रेन के नजदीक आते ही युवक पटरी से हट जाता है और ट्रेन निकल जाती है। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने चलती ट्रेन से युवक को डांटते हुए हटने को कहा। वीडियो देखकर युवक शराब के नशे में लग रहा था।
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और युवक पर सख्त कार्रवाई को लेकर बाराबंकी पुलिस को ट्रैक करते हुए लोग पोस्ट कर रहे हैं।