Bareilly News: हाइटेंशन लाइन से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Bareilly News: मृतक व्यक्ति मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Bareilly News: जनपद में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। घटना से मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जनपद के शाही थाना क्षेत्र के गांव बकैनियाँ वीरपुर निवासी लालता प्रसाद पुत्र डालचंद (50) की बिजली का करेंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक के पास थोड़ी कृषक भूमि है। इसके इलावा वो मजदूरी करता था।
रास्ते में ही मृतक ने तोड़ दिया दम
मृतक व्यक्ति मंगलवार को गांव में टेंट के काम में मजदूरी करने गया था। आज सुबह टैंट का पोल उखाड़ते समय पोल का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन से लग जाने का कारण काम कर रहा लालता प्रसाद को बिजली का करेंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को इलाज के लिए बरेली लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड दिया। जैसे ही उसके मौत की सूचना परिवारवालों को लगी तो घर में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों नि बिजली विभाग पर लगाया आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईटेंशन लाइन ज्यादा नीचे होने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि कई बार उन्होंने बिजली विभाग से बिजली के तार ऊपर करने के लिए कहा पर ग्रामीणों की नहीं सुनी गयी, अगर आज बिजली के तार ऊपर होते तो यह हादसा नहीं होता।