Bareilly News: भतीजे ने की थी चाचा की हत्या, पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

Bareilly News: मीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय नेतराम पुत्र तोताराम की 21 दिसंबर को उसके भतीजे ओमकार पुत्र रोशनलाल ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। ओमकार ने जमीनी विवाद को लेकर अपने चाचा की हत्या कर दी

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-31 20:41 IST

भतीजे ने की थी चाचा की हत्या ,पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल (newstrack)

Bareilly News: जमीनी विवाद को लेकर भतीजे ने शराब के नशे में अपने चाचा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी युवक घर आकर सो गया। दूसरे दिन खेत में शव मिलने की सूचना मिलने पर एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा, सीओ मीरगंज व प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी युवक को चुरई मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी 65 वर्षीय नेतराम पुत्र तोताराम की 21 दिसंबर को उसके भतीजे ओमकार पुत्र रोशनलाल ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। ओमकार ने जमीनी विवाद को लेकर अपने चाचा की हत्या कर दी। मृतक नेतराम अंधा था और उसकी शादी नहीं हुई थी। उसने कुछ समय पहले अपने हिस्से की कुछ जमीन बेची थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी ओमकार को चुरई दलपतपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।

मृतक के भतीजे रामोतार ने बताया कि उसके चाचा नेतराम का ओमकार से जमीन को लेकर आए दिन विवाद होता था, ओमकार ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। 21 दिसंबर को शराब के नशे में ओमकार ने नेतराम की गला दबाकर हत्या कर दी। सुबह खेत पर शव पड़ा देख उसने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर मीरगंज सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस ने बहादुरपुर गांव निवासी नेतराम की हत्या के आरोपी ओमकार को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News