Bareilly News: पिटबुल ने किया मालिक पर हमला, हुई चेहरे की सर्जरी

Bareilly News: पिटबुल ने अपने मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मालिक का चेहरा खून से लथपथ हो गया। परिजन घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके चेहरे का ऑपरेशन किया।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-11-12 14:22 IST

Bareilly News (social media)

Bareilly News: प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते पिटबुल ने अपने मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मालिक का चेहरा खून से लथपथ हो गया। परिजन घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसके चेहरे का ऑपरेशन किया। वन विभाग की सूचना पर नगर निगम की टीम ने पिटबुल को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। पिटबुल कुत्ते ने सुबह की सैर के दौरान अपने मालिक पर हमला किया था।

सीबीगंज खलीलपुर रोड निवासी कॉलेज चेयरमैन व शंकरलाल के बेटे आदित्य शंकर गंगवार ने करीब छह महीने से अपने घर में पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाल रखा था। वह रोजाना सुबह कुत्ते को घुमाने ले जाते थे। सोमवार की सुबह जैसे ही वह अपने पिटबुल कुत्ते को घुमाने के लिए घर के बाहर पहुंचे तो उन्होंने कुत्ते के सिर पर हाथ फेरा। जैसे ही आदित्य ने पिटबुल के सिर पर हाथ रखा तो पिटबुल ने आदित्य के चेहरे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे आदित्य का चेहरा खून से लथपथ हो गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने घायल के चेहरे का ऑपरेशन किया। परिजनों के मुताबिक उन्होंने ई-रिक्शा में पिटबुल कुत्ते को जंगल में छोड़ दिया। वन अधिकारियों का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने पिटबुल कुत्ते को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। आपको बता दें कि कई देशों में पिटबुल कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके बाद भी लोग पिटबुल कुत्ते पालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें पिटबुल कुत्ते के हमले से मालिक की मौत भी हो गई है।

Tags:    

Similar News