Bareilly News: बाइक सवार रिटायर फौजी को सांड ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
Bareilly News: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।
Bareilly News: जिले में आवारा पशुओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है । शहर से लेकर देहात तक आवारा पशुओं का झुंड देखने को मिल जाता है । आवारा पशु अबतक कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है । एक ताजा मामला सामने आया है, जहां बदायू रोड पर बाइक सवार रिटायर फौजी पर सांड ने हमला कर दिया, जिससे उसकी बाइक रोड पर बने डिवाइडर से टकरा गई । हादसे में रिटायर फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । फौजी की मौत के बाद उसकी पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है ।
थाना भमोरा क्षेत्र के गांव नकटपुर के रहने वाले रिटायर फौजी राजबीर सिंह सोमवार को बाइक से किसी काम से देवचरा जा रहे थे । जैसे ही वो सड़क पर पहुंचे तभी अचानक सड़क किनारे खड़े सांड ने बाइक सवार रिटायर फौजी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । फौजी की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया । वो अपने पीछे दो बच्चे सहित माता पिता को रोता बिलखता छोड़ गए ।
कमाने वाले अकेले शख्स
मृतक फौजी के बेटे युवराज सिंह ने बताया कि सोमवार को पापा बाइक से देवचरा जा रहे थे । रास्ते में उनकी बाइक पर सांड ने हमला कर दिया । जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । उनके परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट गया है । बता दे रिटायर फौजी अपने घर में कमाने वाले अकेले शख्स थे । उनके दोनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे है, जिससे उनके परिवार को अब आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ेगा ।