Ram Leela: नारद मोह कथा से शुरू हुई श्री रामलीला, प्रभु श्री राम का हुआ जन्म
Bareilly News: राम लीला का प्रारंभ श्रीं लक्ष्मी नारायण जी के स्वरूपों द्वारा फेरा निकाल कर हुआ। उसके उपरांत उप सभापति नगर निगम सर्वेश रस्तोगी ने आरती उतार कर विधिवत शुभारंभ किया।
Bareilly News: बमनपुरी में मंगलवार से आरंभ हुई विश्व प्रसिद्ध रामलीला के प्रथम दिवस में लीला कथा व्यास गुरु मुनेश्वर दास ने कथा सुनाते हुए बताया कि एक बार माता पार्वती ने भगवान शिव से पूछा हे नाथ मैं जानना चाहती हूँ कि प्रभु श्रीराम ने मनुष्य का शरीर किस कारण से धारण किया। तब भगवान शिवजी बताते हैं कि हे देवी जब-जब धर्म की हानि होती है तब समाज में अभिमानी, असुर एवं अधर्म की वृद्धि होती है। इतने सारे अत्याचार होते है कि जितना वर्णन शब्दों में वर्णित न हो सके, जब-जब साधु, गाय, ब्राम्ह्यण पर अत्यधिक अत्याचार होने लगते हैं तब प्रभु अलग-अलग रुप में धरती पर अवतरित होते है। जिस समय जिस शरीर की आवश्यकता होती है प्रभु वहीं शरीर लेकर अवतरित होते है। अर्थात् इस प्रकार वे अलग अलग शरीर धारण कर के संतो एवं सज्जनो की पीड़ा हरने के लिये आते है। उसी क्रम में भगवान श्री रामजी ने भी जन्म लिया। शिव जी ने राम कथा के साथ-साथ नारद मोह की कथा का भी वर्णन किया कि एक बार नारदजी को स्वयं के रूप और ज्ञान पर घमंड हो गया था, चूंकि नारदजी माता पार्वती के गुरु थे इसलिए पार्वती जी उक्त कथा को गहनता से सुना।
रामलीला में ये लोग रहें मौजूद
राम लीला का प्रारंभ श्रीं लक्ष्मी नारायण जी के स्वरूपों द्वारा फेरा निकाल कर हुआ। उसके उपरांत उप सभापति नगर निगम सर्वेश रस्तोगी ने आरती उतार कर विधिवत शुभारंभ किया। उनके साथ रामलीला प्रमुख पंकज मिश्रा व विवेक शर्मा, महामंत्री अंशु सक्सेना, कोषाध्यक्ष सुनील रस्तोगी, सह कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, महामंत्री राजू मिश्रा, महेश पंडित, राजकुमार गुप्ता ने स्वरूपों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया।
उसके बाद अध्यक्ष सर्वेश रस्तोगी ने सभी क्षेत्र वासियों का स्वागत कर सभी से रोज़ाना लीला में आने का आह्वान किया। प्रवक्ता विशाल मेहरोत्रा ने बताया कल सीता मैया का जन्म होगा उसके पश्चात फूलों की होली और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आज की लीला में नारद मोह, रावण जन्म और श्री राम जन्म का मंचन किया गया। पदाधिकारियों में नीरज रस्तोगी, गौरव सक्सेना, सत्येंद्र पांडेय, दिनेश दद्दा, संजीव रस्तोगी, महिपाल रस्तोगी, अखिलेश अग्रवाल, अभिनय रस्तोगी, अनमोल रस्तोगी, अन्नू रस्तोगी, शिवम रस्तोगी, राधाकिशन रस्तोगी, बंटी रस्तोगी, धीरज दीक्षित, धीरेन्द्र वर्मा, सचिन श्याम भारतीय, कौशिक टंडन आदि लोग उपस्थित रहे।