Bareilly News: रात को सड़कों पर उतरे पुलिस अधिकारी चलाया चेकिंग अभियान, जाने किस किस पर हुई कार्यवाही।
Bareilly Latest News: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 3795 वाहनों को चेक कर 811 वाहनों का चालान किया गया तथा कुल 61 वाहनों को सीज किया गया।;
Bareilly SSP Anurag Arya Started Checking Campaign at All Police Stations
Bareilly News in Hindi: बरेली एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर शनिवार की रात को जिले के सभी थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ,गाड़ी के अंदर शरण पीने वाले और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की गई ,पुलिस अधिकारियों को रात में सड़क पर चेकिंग अभियान चलाते देख खुरापातियो के होश उड़ गए ,चेकिंग के दौरान सर्किल के सभी सीओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के किसी एक थाने में स्वयं सक्रिय रहकर प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की गयी और समस्त अपर पुलिस अधीक्षको द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान का पर्यवेक्षण किया गया। चेकिंग अभियान में पुलिस टीमों द्वारा पूर्ण सजगता एवं सर्तकता के साथ चेकिंग की कार्यवाही की गयी।
चेकिंग अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरणः
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 3795 वाहनों को चेक कर 811 वाहनों का चालान किया गया तथा कुल 61 वाहनों को सीज किया गया।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में थानावार विवरण
- थाना बहेड़ी - 189 वाहन चालान व 07 सीज
- थाना बारादरी - 91 वाहन चालान व 04 सीज
- थाना भोजीपुरा - 81 वाहन चालान
- थाना कोतवाली - 60 वाहन चालान 07 सीज
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 393 स्थानों को चेक कर 3200 व्यक्तियों की चेकिंग की गयी जिसमें 330 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही में टॉप 03 - थानावार विवरण
- थाना बारादरी - 47 व्यक्ति ( प्रथम )
- थाना नवाबगंज - 42 व्यक्ति ( द्वितीय )
- थाना फतेहगंज पश्चिमी - 36 व्यक्ति ( तृतीय )
चार पहिया वाहनों में बैठकर शऱाब पीने वालों के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 1108 वाहनों को चेक कर 55 वाहनों का चालान किया गया तथा कुल 05 वाहनों को सीज किया गया।