Bareilly News: सपा को झटका, सत्येंद्र यादव ने थामा बीजेपी का दामन

Bareilly News: सत्येंद्र यादव ने बताया कि मोदी जी और योगी जी के कार्यों से प्रभावित होकर वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। वो अब लगातार पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी का नारा है इस बार 400 पार, इस बार कड़ी मेहनत करके हम उनके नारे को सफल बनायेंगे।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-02-07 20:58 IST

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: समाजवादी पार्टी के बड़े नेता ने बुधवार को लखनऊ में बीजेपी का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। उनके बीजेपी में आने से समाजवादी पार्टी को बढ़ा झटका लगा है।

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के बड़े नेता सत्येंद्र यादव बुधवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए। सत्येंद्र यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से जिले में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि सत्येंद्र यादव समाजवादी पार्टी के बड़े नेता माने जाते थे। वो छात्र राजनीति से ही समाजवादी पार्टी से जुड़े और पार्टी में बड़े-बड़े पदों पर रहकर पार्टी को जिले में आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

सत्येंद्र यादव ने बताया कि बुधवार को उन्होंने लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि मोदी जी और योगी जी के कार्यों से प्रभावित होकर वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। वो अब लगातार पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी का नारा है इस बार 400 पार, इस बार कड़ी मेहनत करके हम उनके नारे को सफल बनायेंगे। मोदी और योगी सरकार में हर व्यक्ति तक योजनाओं का फायदा पहुँच रहा है, उनको पार्टी जो जिम्मेदारी देती है उनको पूरी ईमानदारी से करेंगे।

Similar News