Bareilly News: पिता के धर्म परिवर्तन से तंग बेटे ने खाया ज़हर, इलाज के दौरान मौत
Bareilly News: जब धर्म परिवर्तन की बात उसके बेटे श्री कृष्णा को पता लगी तो उसने इसका विरोध किया, जिस कारण घर मे विवाद होने लगा। विवाद ज्यादा होने पर 13 अप्रैल की रात को श्री कृष्णा ने परेशान होकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया।;
Bareilly News: बरेली जिले में एक युवक ने ज़हर खाकर इस लिए जान दे दी क्योंकि उसके पिता ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। पिता के धर्म परिवर्तन से परेशान होकर बेटे ने ज़हरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने एक मौलाना पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है, युवक की मौत के बाद उसके घर मे कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार थाना बारादरी क्षेत्र के आज़ाद नगर का रहने वाला श्री कृष्णा (उम्र 25 वर्ष) पुत्र हरिशंकर प्राइवेट नौकरी करता था। उसका पिता हरिशंकर एक बैंक में नौकरी करता है। मृतक के परिवारवालों ने बताया कि उनके यहाँ एजाज नगर गोंटिया का रहने वाला एक मौलाना आता जाता रहता था, जिसने हरिशंकर का धर्म परिवर्तन करवा दिया, जिसके बाद हरिशंकर घर में चोरी-चोरी नमाज़ पढ़ने लगा। जब धर्म परिवर्तन की बात उसके बेटे श्री कृष्णा को पता लगी तो उसने इसका विरोध किया, जिस कारण घर मे विवाद होने लगा। विवाद ज्यादा होने पर 13 अप्रैल की रात को श्री कृष्णा ने परेशान होकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसको उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए, जहाँ सोमवार श्री कृष्णा की मौत हो गयी, युवक की मौत के बाद उसके घर मे कोहराम मच गया है।
प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस को परिजनों की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच की जा रही है।