Basti News: डीजे बजाने को लेकर कांवरिया के दो गुटों में मारपीट, कई लोग गंभीर रूप से घायल
Basti News: कांवरिया द्वारा अयोध्या जाते वक्त भदावर पेट्रोल टंकी पर दो गुटों में डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गया। जिसमें भगदड़ मच गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Basti News: बस्ती, सिद्धार्थ नगर और संत कबीर नगर जिले के कांवरिया ट्राली ट्रैक्टर से अयोध्या जाकर घाघरा नदी में स्नान कर वहां से जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए बस्ती जिले के भदेश्वर नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं। कांवरिया द्वारा अयोध्या जाते वक्त भदावर पेट्रोल टंकी पर दो गुटों में डीजे बजाने को लेकर मारपीट हो गया। जिसमें भगदड़ मच गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
डीजे बजाने को लेकर कंपटीशन, कहासुनी
कांवरिया द्वारा ट्राली ट्रैक्टर पर डीजे बांधकर नाचते गाते हुए जाते हैं और जल लेकर अयोध्या से नाचते गाते हुए आते हैं। दरअसल एक गुट सिद्धार्थनगर जिले का था, तो वहीं दूसरा गुट बस्ती जिले का था। दोनों गुटों में डीजे बजाने को लेकर कंपटीशन होने लगा और कंपटीशन के दौरान कहासुनी हुई।
कहासुनी होने के बाद मारपीट शुरू हो गया। मारपीट की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन क सख्त आदेश के बाद एनएच 28, गोरखपुर लखनऊ मार्ग बंद कर दिया गया था। एनएच 28 हाईवे 12 जुलाई से 15 जुलाई तक बंद रहेंगे। लखनऊ जाने वाले यात्रियों को बस्ती से रूट डायवर्जन कराया गया था।
कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे जगह-जगह फोर्स
गोंडा होकर लखनऊ जाने के लिए कांवड़ियों की सुरक्षा देखते हुए हाईवे पर जगह-जगह फोर्स लगे रहेंगे ऐसा आदेश जारी किया गया था, जिससे कांवरिया को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े लेकिन इतनी बड़ी घटना हो गई। घटना 3 कांवरिया वाले घायल भी हो गए चोट लगने से वही ग्रामीणों ने हरैया पुलिस को सूचना देने के 1 घंटे बाद हरैया पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को हरैया सीएससी ले जाकर एडमिट किया। फिलहाल इस घटना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों का कोई बयान अभी तक नहीं आया है।