बीएचयू प्रकरण: लम्बी छुट्टी पर भेजे गए प्रोफेसर चौबे, छात्राओं का धरना समाप्त

मुद्‍दे की गंभीरता के मद्‍देनज़र इस पर विचार करने हुये आज विश्‍वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उक्‍त मामले को कार्यकारिणी परिषद के समक्ष पुनर्विचार हेतु पुनः प्रस्तुत किया जायेगा । तथा जब तक कार्यकारिणी परिषद इस मामले पर पुनर्विचार करे तब तक के लिये प्रो० शैल कुमार चौबे को लम्बी छुट्‍टी पर जाने हेतु आदेश पारित कर दिया गया है।;

Update:2023-05-02 16:43 IST

वाराणसी: बीएचयू में जंतु विज्ञान की छात्राओं पर अश्लील कमेंट करने के आरोप में निलंबित प्रोफेसर एसके चौबे को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सिंह द्वार पर धरने पर बैठी छात्राओं का धरना हो गया है ।

उक्‍त मुद्‍दे की गंभीरता के मद्‍देनज़र इस पर विचार करने हुये आज विश्‍वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि उक्‍त मामले को कार्यकारिणी परिषद के समक्ष पुनर्विचार हेतु पुनः प्रस्तुत किया जायेगा । तथा जब तक कार्यकारिणी परिषद इस मामले पर पुनर्विचार करे तब तक के लिये प्रो० शैल कुमार चौबे को लम्बी छुट्‍टी पर जाने हेतु आदेश पारित कर दिया गया है।

ये भी देखें : जानें कौन थे martyr Badluram जिनके गाने पर झूमी US और Indian Army

बीएचयू सिंह द्वार पर पिछले 25 घंटे से दे रही थी धरना

नारेबाजी करते हुए छात्राओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर प्रोफेसर को बचाने का आरोप लगाया। चीफ प्रॉक्टर प्रो. ओपी राय ने छात्राओं को मनाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक वह कुलपति को बुलाने पर अड़ीं थीं।

धरने पर बैठी छात्राओं ने बताया कि पुणे टूर के दौरान प्रोफेसर चौबे ने छात्राओं की शारीरिक बनावट को लेकर अश्लील कमेंट करने के साथ अभद्रता भी की थी। इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन उन्हें बचाने का प्रयास कर रहा है, यह समझ से परे हैं। ऐसा तब हो रहा है जब धरना-प्रदर्शन करने के साथ ही लिखित शिकायत की गई थी।

ये भी देखें : अखिलेश का सरकार पर करारा हमला, उधर समर्थकों की भगदड़

यूनिवर्सिटी प्रशासन की दलील

दूसरी ओर यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि प्रो0 शैल कुमार चौबे पर इन्क्वायरी कमेटी की रिकमण्डेशन के आधार पर 7 जून 2019 को हुई कार्यकारिणी परिषद की बैठक में मेजर पेनाल्टी लगायी गयी है। उन्हें अपराधी ठहराया गया है। इसके आधार पर उन्हें भविष्य में विश्वविद्यालय में कोई महत्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्व नहीं दिया जायेगा और न ही वे कभी इस प्रकार के विद्यार्थियों से संबंधित किसी तरह की गतिविधि में शामिल सो सकेंगे। यही नही प्रो0 चौबे कभी किसी अन्य संस्थान में आवेदन भी नहीं कर पायेगे। अगर करना भी चाहेंगे तो उनका आवेदन स्वीकार नहीं होगा, क्योंकि उन पर लगायी गयी पेनाल्टी उनके सर्विस रिकार्ड में डाल दी गयी है। बावजूद इसके BHU के छात्र और छात्राएं प्रोफेसर एस के चौबे की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े हुए हैं और लगातार दूसरे दिन भी bhu के सिंहद्वार पर धरनारत हैं।

 

Tags:    

Similar News