यूपी में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, अब करानी होगी ई-केवाईसी
UP News: प्रदेश में खाद्यान्न वितरण के दौरान गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई जाएगी।
UP News: प्रदेश में खाद्यान्न वितरण के दौरान गड़बड़ियों की शिकायतें मिलने के बाद उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा के पात्र लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई जाएगी। राशन कार्ड को आधार नंबर से लिंक किया जाएगा, ताकि पात्र/अपात्र लाभार्थियों की पहचान हो सके और खाद्यान्न वितरण में आने वाली समस्याओं का निस्तारण हो सके।
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने बताया कि प्रदेश के समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराए जाने का अभियान माह जून, 2024 से चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए राशनकार्ड के समस्त सदस्यों का सहयोग आवश्यक है।
ई-केवाईसी के लिए महत्वपूर्ण बिन्दु
1- राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से निःशुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी अपनी निकटतम किसी भी उचित दर की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी हेतु लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जाएगा।
2- ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नम्बर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नम्बर फीड / संशोधित किया जा सकेगा। इस मोबाइल नम्बर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा।
3- यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिवारजन का सम्बन्ध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशनकार्ड के मुखिया को होगा।
4- अन्य सभी राशनकार्ड सदस्यों को मात्र ई-केवाईसी ही करना होगा। सभी राशनकार्ड परिवार से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उचित दर दुकानों में पहुंचकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराना आज ही सुनिश्चित करें।