मुलायम पर आई बड़ी खबर, डिंपल व शिवपाल अस्पताल में मौजूद
मुलायम सिंह (समाजवादी पार्टी के संरक्षक) की तबीयत ठीक न होने की वजह से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया है। खुशी की बात ये है कि यहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
लखनऊ। मुलायम सिंह (समाजवादी पार्टी के संरक्षक) की तबीयत ठीक न होने की वजह से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती किया गया है। खुशी की बात ये है कि यहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह को कब्ज और यूरिनरी रिटेंशन की समस्या है। हालांकि उनका ब्लड प्रेशर, हार्ट बीट, शुगर आदि सामान्य पाया गया है।
ये भी पढ़ें...महाराष्ट्र सरकार का एक वरिष्ठ IAS अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया
उन्हें भर्ती करवाया
हॉस्पिटल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव व शिवपाल सिंह यादव मौजूद हैं।
डॉक्टरों का कहना है कि मुलायम अब पूरी तरह ठीक हैं। रात तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि मुलायम बुधवार रात से बीमार हैं इसलिए उन्हें भर्ती करवाया गया है।
इससे पहले भी कई बार मुलायम सिंह को हॉस्पिटल में लाया जा चुका है और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।बता दे कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे है। वह बीते करीब एक साल से पेट व ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान है।
ये भी पढ़ें...केरल में आज कोरोना वायरस का कोई नया केस नहीं, अब तक कुल 25 मामले
दिसंबर माह में नाक से खून आने के कारण
इससे पहले भी मुलायम सिंह बीते साल दिसंबर माह में नाक से खून आने के कारण लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी सर्जरी हुई थी और बीपी व शुगर की दवाएं भी दी गई थी। इसके बाद इसी दिसंबर माह मे पेट में तकलीफ की शिकायत पर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इससे पहले मुलायम सिंह को नवम्बर माह में पेट दर्द की शिकायत पर लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इसके पूर्व वर्ष 2019 के जून महीने में भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें...अभी नहीं टला है खतरा, यहां बिना क्वारनटाइन सड़कों पर घूम रहे प्रवासी मजदूर
उस वक्त उन्हें यूरिनरी रिटेंशन की शिकायत बताई गई थी. बाद में उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके पहले वह लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी भर्ती हो इलाज करा चुके है।
मुलायम सिंह यादव ने आम चुनाव में मैनपुरी संसदीय सीट से लोकसभा सांसद है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह करीब एक साल से अस्वस्थ चल रहे हैं और उन्हें हाईपर ग्लाईसिमिया और हाईपर डायबीटिज की समस्या है।
ये भी पढ़ें...चंडीगढ़: पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 135