Bijnor News: तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत

Bijnor News: तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर में पहले दो लोगों की जलकर हुई थी मौत और आज सुबह तीसरे व्यक्ति ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया ।;

Published By :  Monika
twitter icon
Update:2022-03-05 10:33 IST
Kanpur Dehat Road Accident: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, पानी के टैंकर में घुसी कार, चार की मौत

एक्सीडेंट (डिजाइन फोटो- न्यूजट्रैक)

  • whatsapp icon

Bijnor News: बिजनौर (Bijnor News) में देर रात उस वक्त एक दर्दनाक हादसा (Road accident) हो गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर (truck bike collision)  हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी की बाइक ट्रक के अंदर जा घुसी। हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौके (death)  पर ही देर रात दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया था। युवक आग में काफी बुरी तरह से झुलस गया था। जिससे रात में ही जिला अस्पताल के डॉक्टर ने हायर सेंटर मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया था।

आज सुबह घायल युवक ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। हादसे के बाद ट्रक और बाइक में आग भी लग गई थी। देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धू कर जल कर राख हो गाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

दरअसल, यह हादसा बिजनौर थाना कोतवाली शहर के नहटौर रोड पर छोईया के पुल के पास उस वक्त हुआ जब बिजनौर की तरफ जा रहा एक ट्रक और सामने से आ रही बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के अंदर जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों आकाश और संजीव की मौके पर ही आग से झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सोनू आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया ।घायल युवक सोनू को हायर सेंटर मेरठ अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया । जहाँ सोनू ने आज सुबह दम तोड़ दिया। अब इस हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है।

टक्कर के बाद वाहन में लगी आग 

हादसे के फौरन बाद दोनों वाहनों में आग भी लग गई थी और देखते ही देखते आग ने दोनों वाहन को अपनी चपेट में ले लिया और जलकर राख हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही भेजा दिया था । साथ ही दमकल की टीम ने आग पर काबू भी रात में ही पा लिया था।

बिजनौर थाना कोतवाली इंचार्ज राधेश्याम ने फोन पर जानकारी दी कि इस हादसे में बीती रात दो लोगों संजीव और आकाश की मौत हो गई । जबकि सोनू ने मेरठ में इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ा है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News