यूपी में भीषण हादसा: मच गया कोहराम, नहर में जा गिरी कार
यूपी के बिजनौर में भयानक सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में तहसीलदार की कार नहर में गिर गई। जिसके दौरान तहसीलदार सहित 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
बिजनौर। यूपी के बिजनौर में भयानक सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में तहसीलदार की कार नहर में गिर गई। जिसके दौरान तहसीलदार सहित 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा कि तीनों ही शव निकाल लिए गए हैं। ये भीषण हादसा शनिवार रात को हुआ था।
ये भी पढ़ें... गिरेगी भीषण बिजली: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, यहां जारी हुआ अलर्ट
रेलिंग तोड़कर कार नहर में गिरी
दरअसल बिजनौर के नजीबाबाद की सरवनपुर नहर में देर रात रुड़की की तहसीलदार की सरकारी गाड़ी नहर में गिर गई। तहसीलदार सुनैना राणा अपने अर्दली ओमपाल और ड्राइवर सुंदर सिंह के साथ नैनीताल से रुड़की वापस हो रही थी।
जिसके चलते नजीबाबाद से 4 किलोमीटर पहले नहर पुलिया की रेलिंग को तोड़कर कार नहर में गिर गई। इस घटना के बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
हालाकिं घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एसडीएम बृजेश कुमार सिंह, सीओ प्रवीण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें...दिल्ली में फिर बढ़ा प्रदूषण, ITO पर 264 दर्ज किया गया AQI, रोहिणी में 246
हादसे के बाद मौके पर पहुंची टीम ने काफी तलाशबीन के बाद तीनों शवों को निकाला गया। वहीं क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में शनिवार को भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे की पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर-रायपुर मार्ग पर शुक्रवार की शाम रायपुर की ओर जा रही कार सरगांव के करीब सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गई।
ये भी पढ़ें...भयानक आग से यूपी धधकी: जलकर राख हुआ सबकुछ, 20 लाख का बड़ा नुकसान
दर्दनाक हादसे में एक राहगीर और बच्चे सहित 4 लोगों की जान चली गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की शाम रायपुर निवासी गोधेजा परिवार कार से बिलासपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। कार जब सरगांव के करीब पहुंची तब एक ग्रामीण को अपनी चपेट में लेते हुए तक सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई। इस घटना में कार सवार और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।
आगे उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल को रवाना किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान विजय गोधेजा (40), उनके पुत्र उत्कर्ष (05), रिश्तेदार रीना साहू (25) तथा ग्रामीण लक्ष्मीकान्त (45) की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें...पुजारी पर चली गोलियां: मारे जा रहे मंदिर के पुजारी, अब हमले से दहला यूपी