Bijnor Accident: स्कूली बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, एक ड्राइवर की मौत, 20 बच्चे घायल

Accident in Bijnor: जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9 बजेमंडावर चंदक के बीच रानीपुर गन्ना क्रय केंद्र के पास मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2024-02-15 13:43 IST

Bijnor Accident (Social Media)

Bijnor Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में गुरुवार (15 फरवरी) को दर्दनाक हादसा हो गया। बिजनौर-मंडावर मार्ग पर स्कूल बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 20 बच्चे घायल हो गए। टक्कर के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही अभिभावक और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। 

बस ड्राइवर की मौके पर दर्दनाक मौत

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9 बजेमंडावर चंदक के बीच रानीपुर गन्ना क्रय केंद्र के पास मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। क्रय केंद्र के बाहर सड़क पर गन्ना ढोने वाला ट्राला खड़ा हुआ था। कोहरे की वजह से स्कूली बस चालक को यह ट्राला अचानक अपने सामने नजर आया। उसने ट्राले से बचने के लिए बस को ओवरटेक किया, जिस पर सामने से आ रहे ट्रक से स्कूली बस की टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल बस के चालक मनोज (40) पुत्र तेजपाल निवासी जालपुर थाना नांगल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो शिक्षिकाएं और 18 छात्र छात्राएं घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये बच्चे हुए घायल

पुलिस द्वारा दी जा गई जानकारी के मुताबिक 11 वीं का छात्र शिवांक (18) पुत्र अजय निवासी तिमरपुर थाना मंडावर, 11 वीं की छात्रा कनिका पुत्री संजय कुमार, 11वीं की छात्रा खुशी (20) कामेंद्र, आठवीं का छात्र नोमान पुत्र मंसूरलूल, कपिल, कक्षा एक की छात्रा अनाया चौहान पुत्र जगदीप निवासी बुडगरे थाना किरतपुर हैं। इसके अलावा सातवीं का छात्र अफ्फान पुत्र शरत निवासी सहेसपुरी, परी पुत्री इमरान निवासी जगपुरी, हिमानी, फैज, दीपिका, कीया, देव, यश, निगहत, जीविका, आर्यन, नित्या आदि घायल हुए हैं। बस में कुल 35 छात्र छात्राएं सवार थे।  

Tags:    

Similar News