Bijnor News: बिजनौर के गौसपुर में कांवड़ियों से भरा वाहन पलटा, एक की मौत
Bijnor News: थाना प्रभारी नें कहा कि शुक्रवार को बरेली के थाना नवाबगंज के गांव कंडरा कोटी के लगभग 33 कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे, तभी गौसपुर तिराहे के पास उनकी गाड़ी पलट गई। मृतक की पहचान महेशपाल के रूप में हुई है।;
Bijnor News: बिजनौर के गौसपुर इलाके में हरिद्वार से जल लेकर बरेली जा रहा कांवड़ियों से भरा वाहन पलट गया। हादसे में एक कांवड़िए की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी नें कहा कि शुक्रवार को बरेली के थाना नवाबगंज के गांव कंडरा कोटी के लगभग 33 कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे थे, तभी गौसपुर तिराहे के पास उनकी गाड़ी पलट गई। मृतक की पहचान महेशपाल के रूप में हुई है।
डीसीएम ट्रक कोतवाली देहात के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में जनरेटर के नीचे दबने से कंदर कोटी निवासी महेश पाल पुत्र केदार की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीलीभीत के रहने वाले बिट्टू की हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक में सवार कांवड़ियों का कहना है कि ड्राइवर मोबाइल देख रहा था, जिसके चलते गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और अनियंत्रित होकर पलट गई।
एक्सीडेंट में ये कांवड़िये घायल हुए है
मौके पर पहुंची एम्बूलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना में अजय (15) पुत्र श्यामलाल, अरुण (12) पुत्र छत्रपाल, धर्मेंद्र (21) पुत्र श्यामलाल, बिट्टू (38), बबलू (19), रेणु देवी (35), सागर (15), मनोज, बाबू, विजय, गोपाल, गौरव आदि घायल हो गए। सभी को सीएचसी नगीना में भर्ती कराया गया है। वहीं बिट्टू की हालत को दोखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। जिन लोगो को मामूली चोटें आई थी उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।